Advertisement

Simmba: आला रे आला गाना र‍िलीज, द‍िखा रणवीर का जबरदस्त डांस

रणवीर सिंह एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फ‍िल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया है. अब इस फिल्म के गाने एक के बाद एक र‍िलीज हो रहे हैं.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

रणवीर सिंह एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फ‍िल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया है. अब इस फिल्म के गाने एक के बाद एक र‍िलीज हो रहे हैं. गुरुवार को रणवीर स‍िंह के अंदाज में आला रे आल गाना जारी किया गया है. इसमें रणवीर सैकड़ों फीमेल डांसर्स के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने को देव नेगी और गोल्डी ने आवाज दी है. सॉन्ग के ल‍िर‍िक्स शब्बीर अहमद ने ल‍िखे हैं.

Advertisement

गाने में फुल एनर्जी के साथ रणवीर स‍िंह को देखना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. इसके पहले फिल्म के दो गाने र‍िलीज हो चुके हैं, पहले आंख मारे... इन द‍िनों चार्टबीट पर छाया हुआ है. ये गाना 1996 की फिल्म ''तेरे मेरे सपने'' के हिट सॉन्ग ''आंख मारे'' का रीमेक है. ऑरिजनल गाना अरशद वारसी और प्रिया गिल पर फिल्माया गया था. इसे कविता कृष्णमूर्ति और कुमार सानू ने गाया था. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. गाने को कुमार सानू, नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने गाया है. वहीं फिल्म का दूसरा रोमांट‍िक नंबर भी फैंस पसंद कर रहे हैं.

सिंबा, तेलुगू में बनी फिल्म "टेंपर" का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ऑरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था. सिंबा में रणवीर सिंह ने एक ऐसे अफसर का किरदार निभाया है जो पैसा कमाने के लिए पुलिस में भर्ती हुआ है. हालांकि रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए वो उन माफियाओं से भीड़ जाता है जिनसे उसे पैसे मिलते हैं. फिल्म में सिंघम की तरह ही संवाद और सीन्स हैं. रणवीर के अपोजिट सारा अली खान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement