Advertisement

करण-रोहित की सिंबा का फर्स्ट लुक जारी, वर्दी में दिखा रणवीर का टपोरी लुक

पोस्टर में रणवीर बड़ी-बड़ी मूछों में, चश्मा पहनें पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके लुक की तुलना फिल्म दबंग में सलमान खान के लुक से की जा रही है.

रणवीर सिंह पोस्टर रणवीर सिंह पोस्टर
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी विवादित फिल्म पद्मावती के बाद अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं. रणवीर के नए फिल्म सिंबा का पहला पोस्टर जारी हो गया है. रणवीर ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा  'SANGRAM BHALERAO aka #Simmba !!!!'

कैसा है रणवीर का लुक ?

पोस्टर में रणवीर बड़ी-बड़ी मूछों में, चश्मा पहनें पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके लुक की तुलना फिल्म दबंग में सलमान खान के लुक से की जा रही है. लेकिन रणवीर के इस लुक की दिलचस्प बात यह है कि पुलिस की यूनिफॉर्म में भी उनका टपोरी लुक नजर आ रहा है. उन्होंने यूनिफोर्म के अंदर लाल रंग का बनियान पहना हुआ है. गले में मोटी चैन पहनी हुई है. जो उनकी टपोरी लुक को साफ दर्शा रहा है.

Advertisement
रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव, 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही है फिल्म

बता दें कि यह पहली बार है जब रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह साथ काम करेंगे. इस फिल्म में रणवीर एक भ्रष्ट पुलिस के किरदार में दिखाई देंगे. अपने एक इंटरव्यू में रेहित शेट्टी ने बताया है 'फिल्म की स्क्रिप्ट रणवीर के लिए बिल्कुल परफेट है. यह फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी. उन्होंने इससे पहले ऐसी फिल्म नहीं की है. हम इस फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन्स डालेंगे. मुझे विश्वास है कि रणवीर इस रोल के साथ पूरी जस्टिस करेंगे.'

क्या है 'अलाउद्दीन' की आंखों में? रणवीर सिंह ने शेयर की ये स्केच

बता दें कि यह फिल्म एक तेलुगु फिल्म 'टैंपर' की रिमेक होगी. जिसके लिए रोहित शेट्टी ने 'टैंपर' फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं. लेकिन फिल्ममेकर ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया है कि 'सिंबा की स्टोरी पूरी तरह से तेलुगु फिल्म की तरह नहीं होगी. सिर्फ 20 फिसदी ही उस फिल्म से लिया जाएगा. बाकी की फिल्म ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी.'

Advertisement

यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 में सिनेमा घरों में उतरेगी. इस फिल्म के साथ सुषांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' और शाहरुख खान की 'ड्राफ' से टकराएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement