Advertisement

Simmba: ऑनलाइन लीक हुई रणवीर सिंह- सारा अली खान की सिम्बा

Simmba movie audience review reaction and box office collection live updates रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म Simmba बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. Cop ड्रामा मूवी में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा. मूवी को क्रिटिक्स ने शानदार रिव्यू दिए हैं.

फिल्म सिम्बा के पोस्टर में रणवीर सिंह  (इंस्टाग्राम) फिल्म सिम्बा के पोस्टर में रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म को करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है. सिम्बा 2015 में रिलीज हुई JNR एनटीआर की तेलुगू मूवी टेम्पर का हिंदी रीमेक है. Cop ड्रामा मूवी में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा. इसमें रोमांस, एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा समेत सभी चालू मसाले हैं.

Advertisement

फिल्म के किरदार, क्या है बजट?

सिम्बा में पहली बार रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी बनी है. केदारनाथ के बाद ये सारा अली खान की दूसरी फिल्म है. फिल्म में रणवीर-सारा के अलावा सोनू सूद, आशुतोष राणा अहम रोल में हैं. अक्षय कुमार और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. मूवी का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसे 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

LIVE UPDATES:

- रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा ऑनलाइन लीक हो गई है. बता दें कि पूरी फिल्म लीक नहीं हुई है. सिर्फ फिल्म के क्लाइमेक्स के बाद अक्षय कुमार के नए प्रोजेक्ट 'सूर्यवंशी' वाला सीन ही लीक हुआ है. फैंस ने थियेटर में मोबाइल कैमरा से शूट विजुअल शेयर किया है.

- रणवीर सिंह का कहना है कि यदि सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी ने नहीं किया होता, तो वे इस मसाला फिल्म को नहीं करते.

Advertisement

- सिंबा में अक्षय कुमार कैमियो रोल में है. वे पुलिस इंस्पेक्टर वीर सूर्यवंशी के रोल में हैं. जबसे मूवी रिलीज हुई है, अक्षय कुमार का COP लुक चर्चा में है.

- अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सिम्बा की टीम को शुभकामनाएं दीं.

- फराह खान ने टीम सिम्बा और रोहित शेट्टी को गुड लक विश किया.

- फिल्म क्रिटिक कोमल नहाटा ने सिम्बा को ब्लॉकबस्टर बताया है.

- रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे सिम्बा की मीडिया स्क्रीनिंग के दौरान सॉन्ग ''आंख मारे'' पर डांस कर रहे हैं.

- फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने ट्वीट कर रणवीर सिंह की अदाकारी की तारीफ की है. साथ ही मूवी के कई सीन्स को सराहा है.

- फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने सिंबा की टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शुरुआती रिव्यू को देखकर लगता है कि मूवी बड़ी सफलता हासिल करेगी.

- सिम्बा को कई जगह मॉर्निंग शोज नहीं मिले हैं. आमतौर पर मॉर्निंग के फर्स्ट शोज कमजोर जाते हैं, लेकिन कई थियेटर्स में ऑडियंस अच्छी खासी तादाद में फिल्म देखने पहुंची है.

- सोनाक्षी सिन्हा का भाई लव सिन्हा ने सिम्बा की टीम को ट्वीट कर All the best कहा.

- अक्षय कुमार ने सिम्बा की पूरी टीम को रिलीज से पहले बधाई दी है. बता दें, मूवी में अक्षय का कैमियो रोल है.

Advertisement

सिम्बा को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू

मूवी UAE में गुरुवार को रिलीज हुई. UAE के फर्स्ट रिव्यू में सिम्बा को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. रणवीर सिंह की एक्टिंग को दमदार और सारा अली खान के काम को अच्छा बताया गया है. गल्फ न्यूज ने सिम्बा को 2.5 स्टार, खलीज टाइम्स ने 4 स्टार औप Masala.com ने 1.5 स्टार दिए हैं.

भारत में भी सिम्बा को क्रिटिक्स ने शानदार रिव्यू दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी को 4 स्टार दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एक सोलिड, पावरफुल मैसेज के साथ बनी कंप्लीट एंटरटेनर मूवी. रोहित शेट्टी ने दोबारा कर दिखाया. रणवीर सिंह ने भी, वे मूवी में Outstanding हैं. सीटियां, तालियां, ठहाकों की गारंटी है. उम्मीद है सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आएगी.

दीपिका ने बताया सिम्बा को ब्लॉकबस्टर

रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में सिम्बा को ब्लॉकबस्टर बताया था. मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद दीपिका के चेहरे पर स्माइल थी. अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें रणवीर और रोहित सर पर गर्व है.

सिम्बा का फर्स्ट डे कलेक्शन

ट्रेड पंडितों के मुताबिक, सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18-25 करोड़ की कमाई कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फ़िल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख खान की जीरो को दर्शकों ने नकार दिया है. जिसका फायदा सिम्बा को मिलेगा.

Advertisement

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement