Advertisement

First Reaction: दीपिका पादुकोण को कैसी लगी रणवीर सिंह की Simmba

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणवीर एक घूसखोर पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद सिंबा पर्दे पर रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म है. यह फिल्म 28 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई और बुधवार शाम को इसकी खास स्क्रीनिंग रखी गई. स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे जिनके रिएक्शन अब सामने आने शुरू हो गए हैं. रणवीर की पत्नी दीपिका ने भी यह फिल्म देखी. जानिए क्या रहा फिल्म देखने के बाद उनका रिएक्शन.

Advertisement

फिल्म देखने के बाद जब दीपिका थिएटर से निकलीं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. जाहिर तौर पर उनकी मुस्कान बहुत कुछ कह रही थी. रणवीर सिंह से फिल्म देखने के बाद जब उनकी पत्नी का इस पर रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें रणवीर पर और रोहित सर पर फक्र है.

मसाला एंटरटेनमेंट फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी इससे पहले चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज और सिंघम सीरीज कर चुके हैं. रणवीर सिंह के साथ यह उनकी पहली फिल्म थी जिसका ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. फिल्म इस साल की आखिरी हिंदी फिल्म के तौर पर आ रही है जिससे दर्शकों को खासी उम्मीदें हैं. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.

कैसी रही दीपिका रणवीर की शादी?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने तकरीबन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी. दोनों ने कुल मिलाकर तीन रिसेप्शन पार्टियां आयोजित कीं, जिनमें से पहली पार्टी बेंगलुरु में रखी गई और बाकी की 2 पार्टियां मुंबई में हुईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement