Advertisement

क्या सिंबा में अजय देवगन की एंट्री से नाराज हैं रणवीर?

सिंबा ट्रेलर में अजय देवगन की एंट्री से फिल्म के लीडिंग एक्टर रणवीर सिंह खुश नहीं हैं.

रणवीर सिंह (इंडिया टुडे) रणवीर सिंह (इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

दीपिका पादुकोण से शादी के बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में सिम्बा का ट्रेलर भी रिलीज हो किया गया है. इसे देखने के बाद फैन्स बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वैसे ट्रेलर आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में है सिंघम की एंट्री. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह इस बात से नाराज हैं.

Advertisement

DNA की रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह अपसेट नजर आए. बताया जा रहा है कि इसकी वजह फिल्म के अंत में सिंघम की एंट्री है, क्योंकि उनके आने से सारा फोकस रणवीर की बजाय अजय की ओर चला गया है. इसे देखकर रणवीर सिंह के चहरे का हावभाव एकदम से बदल गया.

बता दें कि सोशल मीडिया में जितनी तारीफ फिल्म में रणवीर सिंह के कैरेक्टर की हो रही है उससे ज्यादा तारीफ ट्रेलर में 5 सकेंड के लिए शामिल की गई सिंघम की एंट्री की हो रही है. ट्रेलर के अंत में अजय देवगन सिंघम के गेटअप के साथ ड्रामेटिक अंदाज में अपनी कार से नीचे उतरते हैं. उस दौरान सिंघम का थीम सॉन्ग बैकग्राउंड में बजता है. इस सीन ने लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है. मगर रणवीर सिंह इससे ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म में रणवीर सिंह ने संघराम भलेराव का रोल प्ले किया है. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. बता दें कि सिंबा, सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है. देखने वाली बात ये होगी कि सिंघम की अपीयरेंस के साथ, फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार दर्शकों के बीच किस तरह से जगह बना पाता है.

वैसे तो सिंघम के दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सफल हुए थे. सिंघम, अजय देवगन के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही है. ऐसे में प्रशंसकों के लिए फिर से अजय देवगन को पुलिस की वर्दी में देखना काफी रोचक साबित होगा.

फिल्म का निर्माण, धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत हो रहा है. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. ये एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है. फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें कि शादी के बाद ये रणवीर सिंह की पहली फिल्म होगी. 14 नवंबर, 2018 को रणवीर सिंह ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकण संग, इटली के लेक कोमो में शादी रचाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement