Advertisement

LaMo के खिलाफ सिंगापुर-मॉरीशस में जांच शुरू, सीज हो सकते हैं खाते

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं . सिंगापुर और मॉरीशस में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. यहां उनके बैंक खाते सीज किए जा सकते हैं.

aajtak.in
  • ,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं . सिंगापुर और मॉरीशस में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. यहां उनके बैंक खाते सीज किए जा सकते हैं. दोनों देशों में उनकी कंपनियों की भी जांच की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसकी पुष्टि की है.

परिजनों के खातों की भी जांच
भारत की ओर से लेटर रोगेटरी मिलने के बाद दोनों देशों ने यह जांच शुरू की है. दोनों देशों ने ED को जांच में मदद करने का भरोसा दिया है. मोदी के परिजनों के खातों की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

खंगाले जाएंगे 2008 से अब तक के ट्रांजैक्शन
सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों की सरकारें मोदी के सभी खातों से 2008 से अब तक हुए सारे ट्रांजैक्शन की जांच करेंगी कि पैसा कहां से आया और कहां गया. फिर इनकी डिटेल भारत के साथ साझा की जाएंगी. ED दोनों देशों की सरकारों से संपर्क में है और उन्हें बताएगा कि कौनसे खाते सीज करने हैं.

ED ने दर्ज किया है केस
ED ने मोदी के हवाला रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज किया है. वह आईपीएल में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रहा है. ED ने बीते दिनों मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement