Advertisement

सेल्फी लेने के चक्कर में गई दो की जान

जी हां, सेल्फी लेने के चक्कर में दो लोगों की जान चली गई. एक आदमी सिंगापुर में और एक महिला रूस में सेल्फी के चक्कर में मारी गई. बाली के एक द्वीप में सेल्फी लेते समय सिंगापुर के मोहम्मद असलम शाहुल समुद्र में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • लंदन,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

जी हां, सेल्फी लेने के चक्कर में दो लोगों की जान चली गई. एक आदमी सिंगापुर में और एक महिला रूस में सेल्फी के चक्कर में मारी गई. बाली के एक द्वीप में सेल्फी लेते समय सिंगापुर के मोहम्मद असलम शाहुल समुद्र में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

'द गार्जियन' के मुताबिक, मोहम्मद असलम अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने नूसा लेम्बोंगन के सैंडी बे बीच गए हुए थे, जहां दो मीटर उंची चट्टान पर खड़े होकर अपनी सेल्फी खींचते वक्त तेज हवा के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह समुद्र में जा गिरे. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'वह फिसलकर समुद्र में जा गिरा. उसे तैरना नहीं आता था.'

Advertisement

इसी तरह की एक और घटना में एक 21 वर्षीय महिला ने सेल्फी लेने के चक्कर में अपने सर पर गोली मार ली. ऐसा बताया जा रहा है कि वह नौ एमएम की बंदूक अपने सर पर लगाकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी. मीडिया रपट के मुताबिक, सेल्फी लेने के दौरान ही महिला ने बंदूक का घोड़ा दबा दिया और बिल्कुल नजदीक से गोली उसकी कनपटी पर लगी. पुलिस ने बताया कि महिला को मास्को स्थिति अपने कार्यालय में काम करने वाले एक सुरक्षाकर्मी की बंदूक छूटी पड़ी मिली थी.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement