Advertisement

धमाकों के वक्त ब्रसेल्स में मौजूद था सिंगर अभिजीत का परिवार

गायक अभिजीत के बेटे और पत्नी धमाकों के वक्त ब्रसेल्स में ही मौजूद थे. अभिजीत ने ट्वीट करके बताया कि वे सुरक्ष‍ित हैं.

अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में मंगलवार को बम धमाके हुए. इस ब्‍लास्‍ट में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग घायल हो गए. ब्रसेल्स में एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद भारत के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

वहीं, ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर विस्फोट में किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. गायक अभिजीत  के बेटे और पत्नी धमाकों के वक्त ब्रसेल्स में ही मौजूद थे. दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं और सेफ जोन में भेज दिए गए हैं. उन्हें जेट एयरवेज की फ्लाइट पकड़नी थी.

Advertisement

अभिजीत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अभिजीत ने ट्वीट किया, 'ब्रसेल्स धमाके के बाद पत्नी और बेटे से बातचीत हुई है. दोनों सुरक्ष‍ित हैं और सेफ जोन में भेज दिया गया है. ईश्वर का शुक्रिया. जेट एयरवेज का धन्यवाद.'

बताया जा रहा है कि धमाकों से पहले हमलावरों ने गोलियां चलाईं . एयरपोर्ट के बाद ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन में भी धमाके की सूचना मिली है. धमाके के बाद मेट्रो स्टेशन को भी खाली करा लिया गया है और बाकी मेट्रो स्टेशनों को भी बंद किया जा रहा है.

AAP नेता और अभिनेत्री गुल पनाग ने ट्व‍ीट कर जानकारी दी है कि सब सुरक्ष‍ित हैं. गुल पनाग के पति भी जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू के तौर पर मौजूद थे. फिलहाल वह भी सुरक्षित है.

गुल ने ट्वीट किया, 'ब्रसेल्स ब्लास्ट जुड़ी जानकारी आप लोगों को अपडेट करती रहूंगी. सभी लोग फिलहाल सुरक्षि‍त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement