Advertisement

पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने लॉन्च किया इमोजी एप

पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपना खुद का इमोजी एप लॉन्च किया है.

जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

किम कर्दशियां वेस्ट और एंबर रोज सहित दूसरी जानी मानी हस्तियों के नक्शे कदम पर चलते हुए पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपना खुद का इमोजी एप जारी किया है.

हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ने अपने फैन्स के लिए इस एप को जारी करते हुए लिखा, 'शुक्रवार एप स्टोर'.

सितारों के इमोजी अब तक काफी सफल साबित रहे हैं. जानकारी की मुताबिक एंबर रोज ने इसकी लांचिंग के पहले दिन 20 लाख डॉलर की कमाई की थी.

Advertisement

जस्टिन बीबर ने 'मुवामोजिस' के साथ अपने करियर की शुरुआत की. मार्च से एप्पल और एंड्रॉयड के एप्स पर यह 900 सिंबल्स के साथ उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement