Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति हैं उनसे 10 साल छोटे, निक बोले- It’s cool

जब सिंगर निक जोनस से उनकी और प्रियंका चोपड़ा की उम्र को लेकर सवाल पूछा गया, तो निक ने ऐसा जवाब दिया कि सभी की बोलती बंद हो गई. ऐसा क्या कहा उन्होंने?

प्रियंका और निक प्रियंका और निक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:32 AM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस की जोड़ी पूरी दुनिया में काफी चर्चित है. दोनों की सोशल मीडिया पर शेयर की गई सारी तस्वीर वायरल रहती हैं. अब दोनों की इस प्यारी जोड़ी की वैसे तो काफी तारीफ होती ही रहती है, लेकिन एक ऐसा भी पहलू है जिसके चलते दोनों कई बार ट्रोलर के निशाने पर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं निक और प्रियंका के बीच के एज डिफरेंस की.

Advertisement

प्रियंका से 10 साल छोटे हैं निक

अब क्योंकि प्रियंका 37 साल की हैं और निक सिर्फ 27 साल के, इसके चलते ये मुद्दा कई बार उठाया जाता है. एक बार फिर ये एज डिफरेंस खबरों में आ गया है. बस फर्क ये है कि इस बार इस परिस्थिति में फंसे हैं निक जोनस. बता दें, निक जोनस इस समय एक सिंगिंग रियलिटी शो जज कर रहे हैं. उसी शो पर एक और जज हैं कैली क्लार्कसन जिन्होंने निक जोनस से मजाकिया अंदाज में उनकी उम्र को लेकर सवाल कर दिया.

निक जोनस को प्रियंका की उम्र से नहीं दिक्कत

कैली ने निक से पूछा- मेरी उम्र 37 साल है, आपकी तो शायद 27 है ना? अब कैली ने निक से ये सवाल तो उनकी टांग खींचने के लिए पूछा लेकिन उन्हें कहां पता था कि निक उन्हें तगड़ा जवाब देने के लिए तैयार थे. कैली के सवाल पर निक ने जवाब दिया- मेरी पत्ती की उम्र 37 साल है और मुझे उस बात से कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

अब निक की ऐसी हाजिरजवाबी ने फैंस का दिल जीत लिया. वैसे याद दिला दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी इसी मुद्दे पर विस्तार से बात की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है मीडिया हमारे से ज्यादा इन ट्रोलर को तवज्जो देती है. हम तो इन ट्रोलर्स के बारे में बात भी नहीं करते. वैसे भी 150 लोगों के कहने पर मैं अपना नजरिया नहीं बदल लूंगी'.

6 साल पहले आज ही के दिन मिले थे मिलिंद-अंकिता, 20 km दौड़कर किया सेलेब्रेट

वरुण-नताशा ने ढूंढना शुरू कर दिया है आशियाना, क्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement