Advertisement

रिएलिटी शोज पर रेखा भारद्वाज ने निकाली भड़ास, कहा- बर्बाद हो रहा बच्चों का बचपन

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज ने रियलिटी सिंगिंग शोज में ड्रामा डाले जाने पर जमकर भड़ास निकाली है. रियलिटी शोज को लेकर हर किसी की अपनी धारणा है.

रेखा भारद्वाज रेखा भारद्वाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज ने रियलिटी सिंगिंग शोज में ड्रामा डाले जाने पर जमकर भड़ास निकाली है. रियलिटी शोज को लेकर हर किसी की अपनी धारणा है. वैसे तमाम को लगता है कि ये (रियलिटी शोज) लोगों के डांस, सिंगिंग और बाकी तरह के टैलेंट को मौका दे रहे हैं और कुछ को लगता कि ये शोज बच्चों का शोषण करते हैं. रेखा भारद्वाज ने रियलिटी सिंगिंग शोज के बारे में अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे हैं.

Advertisement

रेखा भारद्वाज ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता है कि म्यूजिक रियलिटी शोज में इतना ड्रामा क्यों डाला जाता है?" रेखा को लगता है कि इस तरह के शोज बच्चों का बचपन और उनकी मासूमियत उनसे छीन रहे हैं.

रेखा ने कहा, "मुझे जो चीज निराश और दुखी करती है वो ये है कि इन बच्चों को संगीत के बारे में इबादत की तरह सिखाने की बजाए हम उन्हें संगीत की प्रतियोगिता करना/वोट मांगना और ग्लैमरस दिखना सिखा रहे हैं."

रेखा ने कहा, "गुरु-शिष्य परंपरा के नाम पर हम उनके बचपन और मासूमियत को तबाह करने का काम कर रहे हैं." रेखा ने कहा कि वह कभी भी इस तरह के वाहियात रियलिटी म्यूजिक शोज का हिस्सा नहीं बनेंगी. रेखा की बात से सहमत होते हुए कुछ यूजर्स ने उनकी हां में हां मिलाई है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "बच्चों के बारे में परवाह कौन करता है मैडम? ये सिर्फ बिजनेस है और इसकी जड़ों में है टीआरपी."

एक और यूजर ने लिखा, "वो भावुक कर देने वाली कहानियां, पर्दे पर रोते माता-पिता, एंकर्स के द्वारा दी जाने वाली सहानुभूति और जज... सब फर्जी होते हैं." 

एक अन्य ट्विटर पर लिखा, "एक वास्तविक ऑब्जर्वेशन ये है कि पिछले 3-4 सालों से लोगों ने इस तरह के शोज देखना बंद कर दिया है. वे न सिर्फ अपने शो बेचने के लिए इमोशन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि इन शोज में हिस्सा ले रहे बच्चों का बचपन भी नष्ट कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement