Advertisement

जिन्हें दुनिया क्रिकेट के डॉन के तौर पर जानती है...

सर डॉन ब्रैडमैन को दुनिया एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जानती है जिसे रनों की मशीन के तौर पर जाना जाता रहा है. वे साल 1907 में 27 अगस्त के रोज ही जन्मे थे.

Sir Don Bradman Sir Don Bradman
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

वैसे तो हमारी दुनिया ने न जाने कितने बल्लेबाज देखे. न जाने कितने सूरमा आए और चले गए, लेकिन सर डॉन ब्रैडमैन जैसा जादू अभी तक किसी बल्लेबाज के बल्ले से नहीं निकला. वे साल 1907 में 27 अगस्त के रोज ही जन्मे थे.

1. उन्होंने एक दिन के खेल में 309 रन बनाए. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक दिन के खेल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

Advertisement

2. उनके नाम 12 दोहरे शतक हैं. किसी भी खिलाड़ी की तरफ से सबसे ज्यादा और 2 तिहरे शतक के अलावा 14 शतक भी उनके नाम हैं.

3. ऐसा माना जाता है कि अगर वे तेंदुलकर (15,291) जितनी पारियां खेलते उनके कुल रन 29,583 होते.

4. उन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ 6 छक्के मारे.

5. उनका कहना था कि अगर यह मुश्किल है तो इसे मैं अभी करूंगा और अगर यह नामुमकिन है तो फिर इसे तुरंत करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement