Advertisement

गुरमीत और हनीप्रीत को पहले से था अनहोनी का अंदेशा, कई देशों में खऱीद रखी थी जमीन

हरियाणा के पचंकूला, रोहतक और गुरुग्राम से लेकर पंजाब के कई शहरों तक, राजस्थान के बाड़मेर से लेकर उत्तर प्रदेश और फिर भारत-नेपाल बॉर्डर तक, हरियाणा पुलिस जगह जगह की खाक छान रही है. उसे शिद्दत से तलाश है गुरमीत राम रहीम सिंह की राइट हैंड और पंचकूला हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत इन्सां की. लेकिन हनीप्रीत है कि लगातार हरियाणा पुलिस को चकमा देती आ रही है. हरियाणा पुलिस को दूसरे राज्यों की पुलिस से मदद लेना भी अभी तक कारगर नहीं रहा है.    

पुलिस हनीप्रीत की तलाश में नेपाल बॉर्डर पर भी छापेमारी कर रही है पुलिस हनीप्रीत की तलाश में नेपाल बॉर्डर पर भी छापेमारी कर रही है
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान/खुशदीप सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

हरियाणा के पचंकूला, रोहतक और गुरुग्राम से लेकर पंजाब के कई शहरों तक, राजस्थान के बाड़मेर से लेकर उत्तर प्रदेश और फिर भारत-नेपाल बॉर्डर तक, हरियाणा पुलिस जगह जगह की खाक छान रही है. उसे शिद्दत से तलाश है गुरमीत राम रहीम सिंह की राइट हैंड और पंचकूला हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत इन्सां की. लेकिन हनीप्रीत है कि लगातार हरियाणा पुलिस को चकमा देती आ रही है. हरियाणा पुलिस को दूसरे राज्यों की पुलिस से मदद लेना भी अभी तक कारगर नहीं रहा है.     

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए रॉ और आईबी जैसी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से लेकर नेपाल पुलिस तक संपर्क साध चुकी है, लेकिन हनीप्रीत का अब तक कुछ पता नहीं लगाया जा सका. हनीप्रीत आखिर है कहां? क्या हनीप्रीत को पहले से आशंका थी कि गुरमीत के जेल जाते ही पुलिस उसे भी गिरफ्त में लेने की कोशिश करेगी. क्या इसी वजह से हनीप्रीत ने अंडरग्राउंड होने के ले पहले से ही फुलप्रूफ तैयारी कर रखी थी.  

हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू का दावा है कि हनीप्रीत और डेरे के प्रवक्ता आदिय इन्सां की गिरफ्तारी के लिए तमाम कोशिश की जा रही हैं. डेरा के प्रवक्ता रह चुके आदित्य इन्सां पर भी हनीप्रीत की तरह देशद्रोह का आरोप है. डीजीपी ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जहां से भी कुछ भनक मिलती है, पुलिस टीमें उस स्थान को घेर कर तलाशी लेती हैं.

Advertisement

इस बीच डेरे के दो पूर्व अनुयायियों ने दावा किया है कि गुरमीत राम रहीम को पहले से ही अंदेशा था कि उसके लिए आगे किस तरह के बुरे हालात हो सकते हैं. ये दावा करने वाले हैं गुरमीत के रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह और कभी गुरमीत के बहुत करीबी माने जाने वाले पूर्व सेवादा गुरदास सिंह.

इन दोनों के मुताबिक गुरमीत ने सब पहले से ही भांप कर विदेश में काफी जमीन खरीद कर रख ली थी. इनमें कई सौदे हनीप्रीत के नाम पर किए गए थे. गुरमीत राम रहीम ने दुबई, कनाडा, अमेरिका और सिंगापुर में जड़ें जमाकर अपने और हनीप्रीत के छुपने का पूरा इंतजाम कर रखा था. कहने को विदेश में जमीन डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर बनाने के लिए खरीदी जाती थी.  

भूपेंद्र सिंह के मुताबिक हनीप्रीत अगर अभी देश में ही है तो पूरी संभावना है कि डेरे के कट्टर अनुयायी उसे छिपने में मदद कर रहे होंगे. ऐसी स्थिति में हनीप्रीत हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश या राजस्थान में कहीं भी छुपी हो सकती है. ये भी संभावना है कि वो पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रही हो. यही वजह है कि वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रही.   

Advertisement

पूर्व सेवादार गुरदास सिंह ने डेरे के कई करीबियों के हवाले से दावा किया है कि हनीप्रीत रोहतक में गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंची थी. वहां उसने अपने सामने अहम सबूतों को ठिकाने लगाया.

गुरदास सिंह के मुताबिक हनीप्रीत ने कई सीसीटीवी कैमरे अपने सामने तुड़वाएं और उनकी फुटेज डिलीट की. यही नहीं हृनीप्रीत ने डेरे में रखे अपार काले धन को भी इधर-उधर रखवा कर मैनेज कराया. फिर वो डेरे की मैनेजिंग कमेटी के विश्वासपात्रों को आगे की रणनीति समझा कर अंडरग्राउंड हो गई.

गुरदास सिंह के मुताबिक पुलिस को अगर कोई हनीप्रीत के सही ठिकाने तक पहुंचा सकता है तो वो एक शख्स है. और वो है डेरा मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इन्सां. गुरदास सिंह का कहना है कि अगर पुलिस विपासना पर फोकस करे तो उसे कामयाबी मिल सकती है.

जो भी है हनीप्रीत फिलहाल हरियाणा पुलिस और देश की खुफिया एजेंसियों के लिए बड़ी पहेली बनी हुई है। हरियाणा पुलिस पर दबाव है कि गुरमीत के सारे रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए जल्द से जल्द हनीप्रीत को गिरफ्तार करे. ऐसा होने के बाद ही पंचकूला हिंसा और भीड़ को मैनेज करने की साजिश को भी बेनकाब किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement