
यूपी के बलिया जिले में खून के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक भाई ने कथित रूप से अपनी ही बहन को हवस का शिकार बना डाला. यह सिलसिल एक बार नहीं पिछले कई वर्षों से चल रहा था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने रमन मिश्र नामक व्यक्ति को अपनी बहन के साथ बलात्कार करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया. रमन पर उसकी बहन ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है कि वह किशोरावस्था से ही उसका शारीरिक शोषण और रेप कर रहा था. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.
बताते चलें कि बलिया की ही तरह पंजाब के लुधियाना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. यहां एक भाई ने अपनी ही छोटी बहन को हवस का शिकार बना डाला था. आरोपी ने पीड़िता को किसी काम के बहाने बुलाकर अपने कमरे में इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने अपनी भाभी को इस बारे में बताया, तो मामले का खुलासा हुआ.
यह मामला लुधियाना के मुंडिया इलाके का था. पीड़िता अपने परिजनों के साथ रामनगर में रहती है. वारदात के समय उसके दो बड़े भाई काम से बाहर गए हुए थे. आरोपी भाई उस समय अपने कमरे में था. उसने पीड़िता को माचिस देने के लिए अपने कमरे में बुलाया. इसके बाद आरोपी ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाते हुए इज्जत लूट ली.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद ही आरोपी वहां से फरार हो गया. पीड़िता ने अपनी भाभी को भाई की करतूत के बारे में बताया. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. घटना के कुछ समय बाद ही परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी भाई-बहन का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया. नाबालिग पीड़िता यूपी की रहने वाली थी. वह परिवार के साथ शादी में शरीक होने के लिए अपने नाना के घर दिल्ली के सुल्तानपुरी आई हुई थी. शादी के बाद किसी परिजन की तबीयत खराब हो गई. लोग नाबालिग पीड़िता को घर में छोड़कर अस्पताल चले गए.
बताया जाता है कि कुछ देर बाद पीड़िता की बुआ के बेटे घर आए. पीड़िता ने दोनों भाइयों को खाना खिलाया और सोने के लिए चली गई. देर रात कलयुगी भाइयों ने छोटी बहन के सिर पर बंदूक रख बड़ी बहन के साथ रेप किया और वहां से फरार हो गए. दो दिन बाद पीड़ित लड़की का स्वास्थ्य खराब होने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ.