Advertisement

श्रीनगर: DSP की पीट-पीटकर हत्या मामले में SIT गठित, 3 और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के बाहर डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या मामले में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच तेज करने के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है. अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या 5 हो गई है.

शहीद डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की फाइल फोटो शहीद डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की फाइल फोटो
संदीप कुमार सिंह/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के बाहर डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या मामले में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच तेज करने के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है. अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या 5 हो गई है.

गौरतलब है कि गुरुवार रात को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात जम्मू-कश्मीर सीआईडी के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

नॉर्थ श्रीनगर के एसपी का तबादला
इस मामले के सामने आने के एक दिन बाद प्रदेश पुलिस ने क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया. उनके ही क्षेत्र में यह घटना हुई है. देर रात जारी आदेश में, पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने उत्तर श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक सज्जाद खालिक भट के तबादले का आदेश दिए. गुरुवार की रात को नौहट्टा में पीट-पीट हत्या करने की घटना हुई थी जो उत्तर कश्मीर के पुलिस अधीक्षक के अधिकार क्षेत्र में आता है. भट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी हैं. उन्हें पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

आदेश के मुताबिक, श्रीनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात शहर) सज्जाद अहमद शाह उत्तर कश्मीर के एसपी के कामकाज को देखेंगे. इस घटना को लेकर समूचे कश्मीर में रोष उत्पन्न हुआ और सभी तबकों ने इसकी निंदा की. इस मामले में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना की वीडियो भी सामने आई थी. नारे लगाती भीड़ ने अचानक डीएसपी अयूब पर हमला किया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

 

यासीन मलिक गिरफ्तार
वहीं ईद से पहले कश्मीर में अलगावादियों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है. जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक को गिरप्तार कर लिया गया है. सूत्रों का दावा है कि और भी कई अलगावादी नेता या तो गिरप्तार किए जा सकते या फिर उन्हे नजरबंद किया जा सकता है. मलिक एक वर्ष से ज्यादा समय से हुर्रियत नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक के साथ मिलकर कश्मीर घाटी में अलगाववादी प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे हैं.


महबूबा बोलीं- पुलिस के सब्र का इम्तिहान न लें
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले को बेहद शर्मनाक बताते हुए प्रदर्शनकारियों और अलगाववादियों को चेतावनी दी कि पुलिस के सब्र का इम्तिहान नहीं लिया जाए.

उमर अब्दुल्ला ने भी की कड़ी निंदा
इस घटना की निंदा करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बर्बर घटना के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन्हें 'नर्क की आग' में जलना चाहिए. उमर ने कहा कि शहर के मुख्य इलाके में स्थित जामा मस्जिद के बाहर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अय्यूब पंडित की हत्या की घटना बर्बरता की हद है. उन्होंने कहा, 'इस हादसे से में व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुखी और परेशान हूं. इतने पवित्र माह में ऐसी घटना जामा मस्जिद के बाहर हुई जो भयावह है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement