Advertisement

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी यादव सिंह अब SIT जांच के घेरे में

काली कमाई के जरिए अरबों की संपत्ति जुटाने के आरोपों से घ‍िरे नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी यादव सिंह अब विशेष जांच टीम (SIT) की जांच के दायरे में आ गए हैं. SIT ने सीबीडीटी से कहा कि वह इस बारे में जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ बांटे, ताकि यादव सिंह व उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्र‍िंग के आरोप तय किए जा सकें.

यादव सिंह (फाइल फोटो) यादव सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

काली कमाई के जरिए अरबों की संपत्ति जुटाने के आरोपों से घ‍िरे नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी यादव सिंह अब विशेष जांच टीम (SIT) की जांच के दायरे में आ गए हैं. SIT ने सीबीडीटी से कहा कि वह इस बारे में जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ बांटे, ताकि यादव सिंह व उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्र‍िंग के आरोप तय किए जा सकें. बिना डिग्री के प्रमोशन पाता रहा यादव सिंह

Advertisement

यादव सिंह पर भारी मात्रा में अवैध धन-संपत्ति जमा करने का आरोप है. एसआईटी के चेयरमैन सेवानिवृत्त न्यायाधीश एमबी शाह तथा वाइस चेयरमैन सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरिजित पसायत ने इस बारे में बैठक कर सीबीडीटी अधिकारियों के साथ मामले पर चर्चा की. बैठक में सीबीडीटी की चेयरपर्सन अनिता कपूर और लखनऊ स्थित जांच निदेशालय के आयकर अधिकारी भी शामिल हुए. इन अधिकारियों ने ही पिछले महीने यादव सिंह के ऑफिस तथा उन अनेक कंपनियों पर छापे मारे, जिनमें सिंह की पत्नी के जुड़े होने का संदेह है.

बैठक के बाद एसआईटी ने महानिदेशक (आईटी जांच) लखनऊ से कहा कि वह इस मामले में सूचनाएं प्रवर्तन निदेशालय के साथ साझा करे, ताकि यादव सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्र‍िंग रोधक कानून (PMLA )के आपराधिक प्रावधानों के तहत भी जांच की जा सके.

सूत्रों ने कहा कि एसआईटी ने कथित टैक्स चोरी के इस मामले को गंभीरता से लिया है. आयकर विभाग पहले ही बड़ी मात्रा में नकदी जब्त कर चुका है. यादव सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चलाई जा रही रीयल एस्टेट परियोजनाओं से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार एसआईटी ने कपूर से कहा है कि वह इस मामले की जांच पर व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखें.

Advertisement

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले महीने यादव सिंह तथा उनकी पत्नी के परिसरों पर छापे मारे थे. इनमें भारी मात्रा में नकदी, दो किलो सोना व हीरे के आभूषण बरामद हुए. विभाग ने उनके दर्जन से ज्यादा बैंक खातों और उनके द्वारा संचालित निजी फर्मों को भी अपनी जांच के दायरे में ले लिया.

---इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement