Advertisement

आदमखोर कुत्तों का आतंकः अब तक जा चुकी है 13 बच्चों की जान!

देश भर में आवारा कुत्तों की तादाद तीन करोड़ से ज्यादा है. हर साल लाखों की तादाद में ये कुत्ते लोगों को काटते भी हैं. मगर ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक इलाके में अचानक कुत्तों के आदमखोर हो जाने की बातें कही जा रही हैं. इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये आदमखोर कुत्ते अब तक 13 बच्चों की जान ले चुके हैं. मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर की है.

कुत्तों के आतंक की वजह से बच्चे घरों में कैद हो गए हैं कुत्तों के आतंक की वजह से बच्चे घरों में कैद हो गए हैं
परवेज़ सागर/शम्स ताहिर खान
  • सीतापुर,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

देश भर में आवारा कुत्तों की तादाद तीन करोड़ से ज्यादा है. हर साल लाखों की तादाद में ये कुत्ते लोगों को काटते भी हैं. मगर ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक इलाके में अचानक कुत्तों के आदमखोर हो जाने की बातें कही जा रही हैं. इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये आदमखोर कुत्ते अब तक 13 बच्चों की जान ले चुके हैं. मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर की है. दहशत का आलम ये है कि अब प्रशासन ने बच्चों के घर तक से बाहर निकलने पर रोक लगवा दी है. खौफ इतना कि खुद मुख्य़मंत्री को उस इलाके का दौरा करना पड़ा.

Advertisement

क्या आदमखोर कुत्तों ने ली बच्चों की जान?

भारत मे तीन करोड़ आवारा कुत्ते हैं. कुत्तों के काटने से हर साल देश में 20 हज़ार लोगों की मौत होती है. मौत की वजह बनता है रैबीज़. जिसके सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए जाते हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो ये पूरी दुनिया का 35 फ़ीसदी है. पर अब सवाल यही है कि क्या अब कुत्ते आदमख़ोर हो रहे हैं? क्या सीतापुर में बच्चों को मारने वाले आदमख़ोर कुत्ते हैं? क्या 13 बच्चों को आदमख़ोर कुत्तों ने मारा?

शिकारी कुत्ते, प्रशासन नाकारा

बच्चों घर के अंदर ही रहना. बाहर मत निकलना. बाहर शिकारी कुत्ते हैं और प्रशासन नाकारा हैं. उससे इतना भी नहीं हो सकता कि वो 6 महीने बीतने के बाद भी ये पता लगा सकें कि सीतापुर में 13 बच्चों को मार डालने वाले आदमखोर कुत्ते ही हैं या कोई और. जी हां, मई के महीने में खैराबाद इलाके में कुत्तों ने अपना 7वां शिकार बना लिया है और इस तरह नवंबर से लेकर अब तक 13 मासूमों की जान जा चुकी है.

Advertisement

बच्चों के लिए कर्फ्यू

पैसे से ज़ख्म भर जाता तो दुनिया में दुखी लोगों की तादाद बहुत कम होती. मुख्यमंत्री जी... आप तो ये इंतजाम कीजिए कि अब किसी मां की गोद सूनी ना हो. अब कोई मासूम जानवरों का निवाला ना बने, क्योंकि लखनऊ से लेकर मथुरा तक के तमाम काबिल अफसर और सीतापुर प्रशासन मिलकर भी इन मौतों के आंकड़ों को रोक नहीं पा रहा है और उल्टा प्रशासन ने खैराबाद में बच्चों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.

कुत्तों के आतंक से कांपता सीतापुर

आदमखोर कुत्तों ने किया 13वां शिकार. सिर्फ मई माह में कुत्तों ने 7 मासूम बच्चे मार डाले. इसके बाद 10 साल की मासूम कुत्तों का निवाला बनी. इस तरह से अब तक कुल 13 जिंदगियों का काल बन चुके हैं ये कुत्ते. इनकी वजह से सीतापुर में मासूमों के लिए 'कर्फ्यू' का माहौल है.

घरों में कैद बच्चे

पुलिसवाले के अलावा ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर, ग्राम प्रधान, लेखपाल, डॉक्टर्स, टीचर्स, कोटेदारों और ना जाने किन किन लोगों की समितियां बनाई गई हैं कि आदमखोर कुत्तों का कहर खत्म हो. मगर पुलिस एनकाउंटर, ड्रोन कैमरे से नज़र और दूरबीन का असर सब बेकार साबित हो रहा है. कुत्ते अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे. अब पुलिस प्रशासन का कुत्तों पर काबू करना मुश्किल हो रहा है, तो वो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और खेल कूद बंद करके घर में ही कैद रहने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

मासूम की मौत से फूटा गुस्सा

ये इसलिए क्योंकि इतनी मुस्तैदी के बाद भी खैराबाद इलाके में कुत्तों ने 10 साल की मासूम रीना को अपना शिकार बना लिया. मासूम रीना गांव के बाहर खेतों में अपने परिवार के साथ गेहूं की बालिया बीनने गई थीं. इस दौरान कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला बोल दिया और नोंच-नोचकर उसे मार डाला. मासूम रीना की मौत से गुस्साए लोग का गुस्सा फूट पड़ा और पूरा का पूरा गांव शव के साथ लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए. लोगों की भीड़ ने नेशनल हाईवे 24 को जाम कर दिया.

पुलिस प्रशासन विफल

पुलिस-प्रशासन ने इन लोगों को समझाने की कोशिश तो बहुत की. मगर ये लोग भी कब तक समझेंगे. क्योंकि 13 मासूमों की मौतों के बाद भी अब तक प्रशासन एक भी शिकारी कुत्ते का पता नहीं लगा पाई है. पता लगाना तो दूर ये तक नहीं पता चल पाया है कि बच्चों पर हमला करने वाले कुत्ते ही हैं या कोई और जंगली जानवर. उलटा पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा कर उन्हें काबू करने की कोशिश कर रही है. ये आलम तब है जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस इलाके का दौरा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी के इस दौरे के महज़ 48 घंटे के अंदर कुत्तों ने मासूम रीना को अपना शिकार बनाया.

Advertisement

इलज़ाम है कि नवंबर से लेकर अब तक करीब 6 महीनों में कुत्ते यहां 12 मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं. जिनमें से 6 बच्चों को तो सिर्फ मई के शुरूआती हफ्ते में ही जान गंवानी पड़ी.

नवंबर में हिमांशी और सोनम कुत्तों का शिकार बने.

जनवरी में कुत्तों ने मुबीन को अपना शिकार बनाया.

फरवरी में मासूम शगुन कुत्तों के हमलों में मारा गया.

मार्च में अरबाज़ और सानिया पर जानलेवा हमला हुआ.

और मई में अब तक शावनी, खालिद, कोमल, गीता, वीरेंद्र और कासिम को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया. बेहद अजीब सी हैं ये घटनाएं. गली के कुत्तों का अचानक आदमखोर हो जाना हैरान करने वाला है. बस इसीलिए जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं.

अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास

सीतापुर के एसपी का कहना है कि कुत्तों को गोश्त खाने को नहीं मिल रहा है इसलिए वो इंसानों को काट रहे हैं.पर सवाल ये है कि बूचड़खाने तो पूरे यूपी में बंद हैं. तो गुस्से में सिर्फ सीतापुर के ही कुत्ते क्यों? और माना कि इन कुत्तों में खाना ना मिल पाने का गुस्सा है. तो फिर ये बच्चों के गर्दन पर सिर्फ हमला कर भाग क्यों जाते हैं? पशु कल्याण अधिकारी सौरभ गुप्ता का कहना है कि अगर वो कुत्ते आदमखोर हो गए हैं तो, उन कुत्तों ने केवल काटा क्यों, खाया क्यों नहीं?

Advertisement

जंगली आदमखोर शिकारी कुत्ते!

ऐसा नहीं है कि गली के कुत्ते आदमखोर नहीं हो सकते. लेकिन ऐसा तभी होता है जब वो दिमागी संतुलन खो बैठें. पर एक साथ झुंड का झुंड पागल हो जाए ये भी तो मुमकिन नहीं है. तो सवाल ये है कि कहीं ऐसा तो नहीं जिन्हें गांव वाले कुत्ता समझ रहे हैं वो कोई और है? क्योंकि हमलावर कुत्ते ही हैं इस बारे में कोई सही-सही नहीं कह रहा. एक चश्मदीद महिला का कहना है कि कुत्ते की तरह थे मगर अजीब थे. कुछ गांव वालों का कहना है कि जो कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं. वो उनकी गली के कुत्ते नहीं बल्कि खेतों और बागों में छुपकर रहने वाले बाहरी शिकारी कुत्ते हैं. जिनकी भागने की रफ्तार भी ज़्यादा है और वे बहुत खूंखार हैं.

बकरियां और गाय भी बनीं शिकार

सीतापुर के खैराबाद के 10 किमी के दायरे में जितने भी गांव हैं, वहां आतंक मचा हआ है. गांव वालों के मुताबिक सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि गाय और बकरियों को भी शिकार बनाया जा रहा है. सैकड़ों की तादाद में बकरियों और दर्जनों की तादाद में गाय पर इन कुत्तों ने जानलेवा हमला किया है. एक अधिकारी का कहना है कि हमलावर कुत्ते नहीं भेडिये हो सकते हैं.

Advertisement

हमलावर कुत्ते हैं या कोई और?

दहशत का आलम ये है कि बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. किसानों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है. और जो जा भी रहे हैं, वो मचान के ऊपर चढ़े बैठे हैं. पर सवाल ये है कि क्या हमलावर सचमुच में कुत्ते ही हैं? या फिर कोई और? इस आतंक की तह तक पहुंचना ज़रूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement