Advertisement

सिवकासी अग्निकांड मामले में 6 गिरफ्तार

तमिलनाडु के सिवकासी में एक पटाखा फैक्टरी में लगी आग के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस अग्निकांड में 38 लोग मारे गए थे.

aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 06 सितंबर 2012,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

तमिलनाडु के सिवकासी में एक पटाखा फैक्टरी में लगी आग के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस अग्निकांड में 38 लोग मारे गए थे.

सिवकासी से 500 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले में एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया, 'पटाखा फैक्टरी दुर्घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पॉल पांडी भी शामिल हैं. पॉल ने इस इमारत को पट्टे पर लिया था, जहां वह पटाखा फैक्टरी चला रहे थे.'

Advertisement

ओम शक्ति पटाखा फैक्टरी में बुधवार को हुए इस अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. दुर्घटना में 75 से ज्यादा लोग घायल हुए. पुलिस के मुताबिक मारे गए व घायल हुए ज्यादातर लोग इमारत के नजदीक से गुजर रहे थे.

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद वहां से उड़े पत्थरों व अन्य सामग्री के कारण इन्हें नुकसान पहुंचा. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पटाखा फैक्टरी में पटाखों के निर्माण के लिए लगाए गए कई छप्पर कुछ ही समय में राख के ढेर में तब्दील हो गए.

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुई. आग ने जल्दी ही पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement