Advertisement

दिल्लीः 3 लोगों को गोली मारी और लूट ली दुकान

राजधानी दिल्ली में खुलेआम लूटपाट और गोलीबारी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर वहां बैठे लोगों को गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके की घटना पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके की घटना
अरविंद ओझा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

राजधानी दिल्ली में खुलेआम लूटपाट और गोलीबारी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और दुकान में बैठे लोगों को गोली मार दी. भागते समय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.

मामला पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, इलाके की एक दुकान में रविवार दोपहर दो बाइक सवार 6 नकाबपोश बदमाश दाखिल हुए. बदमाशो ने अंदर घुसते ही पहले तो दुकान में बैठे तीन लोगों को गोली मारी और फिर लूटपाट करने लगे.

Advertisement

गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. घायल दो युवक जब बदमाशों का विरोध करते हैं तो बदमाश उन पर फिर से फायर झोंक देते है. लूटपाट करने के बाद बदमाश बाहर निकलते हैं और भीड़ को डराने के लिए हवाई फायर करते हुए भागने लगते हैं.

बदमाशों को भागते देख कुछ लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं. जिसमें एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ जाता है. गुस्साई भीड़ पकड़ में आए बदमाश की जमकर पिटाई कर देती है. जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को भीड़ के कब्जे से छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती करवाया.

वहीं गोली लगने से घायल हुए तीन लोगों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि यह पूरी वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement