Advertisement

ओडिशा में छह कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मना रहे हैं. उसी के पहले दिन ही ये गिरफ्तारियां हुई हैं.

पुलिस ने इन नक्सलियों को एक अभियान के तहत गिरफ्तार किया पुलिस ने इन नक्सलियों को एक अभियान के तहत गिरफ्तार किया
परवेज़ सागर
  • मलकानगिरी,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मना रहे हैं. उसी के पहले दिन ही ये गिरफ्तारियां हुई हैं.

पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र ने बताया कि बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसओजी और डीवीएफ के संयुक्त अभियान में राजलकोंडा वन क्षेत्र से इन नक्सली विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया है.

माहापात्र के मुताबिक वर्ष 2006-07 के दौरान माओवादी गतिविधियों में शामिल रहने वाले ये विद्रोही लूट, विस्फोट और हत्या समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान देबा कबासी, जगा कबासी, सुकरा कबासी, रामा मदकामी, सोमा पोदियामी, और गोविंदा खेमुदु के रूप में हुई है.

पुलिस ने पीएलजीए सप्ताह के दौरान छह नक्सलियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया. एसपी ने बताया कि मलकानगिरी और पड़ोसी इलाकों में पीएलजीए सप्ताह के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement