Advertisement

कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज की बस में धमाका, नौ घायल

सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में जबरदस्त धमाका हुआ है. हादसे में कम से कम 6 लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा पीपली के पास हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सूरज पांडेय/सतेंदर चौहान
  • कुरुक्षेत्र,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

कुरुक्षेत्र के पीपली के पास हरियाणा रोडवेज की चलती बस में जोरदार धमाका होने से 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये बस सोनीपत से चंडीगढ जा रही थी. रास्ते में पीपली के पास इसमें जोरदार धमाका हुआ.

धमाके में प्रयुक्त बैट्री बरामद
कुरुक्षेत्र के एसपी सिमरनदीप सिंह ने बताया कि ये हल्की क्षमता वाला IED धमाका था. उन्होंने कहा, 'ये एक कम क्षमता वाला IED धमाका था. हमने बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को बुला लिया है. इस धमाके में इस्तेमाल की गई एक बैट्री बरामद की गई है.'

Advertisement

धमाके के कारणों का पता नहीं
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक HR 69B-6340 नंबर की ये बस गुरुवार सुबह सोनीपत से निकली थी. पीपली के पास इसमें धमाका हुआ जिससे खिड़कियां टूट गईं. पुलिस ने इस बस से एक 12 वोल्ट की बैट्री और पीला बैग बरामद किया है. धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement