Advertisement

अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

देशभर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सड़क दुर्घटनाओं में हैदराबाद में तीन इंजीनियरिंग के छात्र और उत्तराखंड में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, दिल्ली में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

देशभर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई. देशभर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

देशभर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सड़क दुर्घटनाओं में हैदराबाद में तीन इंजीनियरिंग के छात्र और उत्तराखंड में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, दिल्ली में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में बुधवार सुबह एक मोटरसाइकिल एक डिवाइडर से टकरा गई. इससे उस पर सवार इंजीनियरिग के तीन छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए छात्र आदिलाबाद जिले के रहने वाले थे. वे यहां एक निजी कॉलेज में पढ़ते थे.

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में तेज रफ्तार से जा रही एक कार के एक डिवाइडर से टकरा जाने के कारण उसमें सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. अंकुर के रूप में पहचान किये गए कार चालक की हालत गंभीर है. सभी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तराखंड के टिहरी में एक कार के गहरे खडड में गिर जाने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित दो अन्य घायल हो गए. घटना के वक्त कार सांडू गांव से रिषिकेश जा रही थी. उसमें कुल पांच व्यक्ति सवार थे. घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement