इन 6 जगहों पर हुए पेरिस में आतंकी हमले

बैटाक्लॉन में पहला धमाका हुआ जहां 100 लोगों के मरने की खबर है. यहां 7 की हालत गंभीर है जबकि 4 घायल हैं.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • पेरिस,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पेरिस में हुए आतंकी हमले में अब तक 140 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 55 की हालात गंभीर है. जबकि 73 घायल हैं. कुल 6 जगहों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. इन हमलों में धमाके, गोलीबारी और आत्मघाती हमसे सभी शामिल हैं.

इन 6 जगहों पर हुए हमले
1) बैटाक्लॉन में पहला धमाका हुआ जहां 100 लोगों के मरने की खबर है. यहां 7 की हालत गंभीर है जबकि 4 घायल हैं.
2) रु चेरौन में हुए हमले में 19 मरे. यहां 13 की गंभीर हालत है जबकि 10 घायल हैं.
3) रु बिचाट में 14 मरे, 10 गंभीर और 10 घायल हैं.
4) एवेन्यू डे ला रिपब्लिक में 4 की मौत, 11 गंभीर और 10 घायल हैं.
5) स्टेड डे फ्रांस हमले में 4 की मौत, 11 गंभीर रुप से घायल और 39 घायल.
6) रु ब्यूमार्चिस में 3 गंभीर और 4 घायल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement