Advertisement

सौभाग्य से मिली है 'सीता' की भूमिका: मदिराक्षी

टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'सिया के राम' में सीता का किरदार निभा रहीं मदिराक्षी मुंडले का कहना है कि वह इस धारावाहिक में सीता का किरदार निभाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं.

धारावाहिक 'सिया के राम' धारावाहिक 'सिया के राम'
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'सिया के राम' में सीता का किरदार निभा रहीं मदिराक्षी मुंडले का कहना है कि वह इस धारावाहिक में सीता का किरदार निभाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं.

इस सप्ताह के शुरुआत में धारावाहिक में राम के बड़े स्वरूप को दिखाया दिया गया है अब जल्द ही दर्शकों को सीता के बड़े स्वरूप के दर्शन होंगे.

Advertisement

मदिराक्षी ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2015 में तेलुगू फिल्म 'ओरी देवुदोय' से की थी. मदिराक्षी ने गुरुवार को बताया, 'मैं यह किरदार निभाकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं. यह मेरा पहला हिंदी धारावाहिक है. टेलीविजन की दुनिया में मेरी शुरुआत बहुत ही महत्वपूर्ण और खास किरदार से हो रही है.'

मदिराक्षी कहती हैं, 'मैं इस धारावाहिक में अपनी एंट्री को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं और मेरा परिवार इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है.' टीवी शो 'सिया के राम' में रामायण को सीता के नजरिए से दिखाया जा रहा है. इस धारावाहिक में दिलीप ताहिल, भार्गवी चिरमुले और मनीष वाधवा भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

इनपुट :IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement