Advertisement

आ गईं सर्दियां, इस तरह रखें त्‍वचा और बालों का ख्‍याल...

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. बार-बार क्रीम लगाने के बावजूद हाल वही रहता है. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे टिप्‍स, जो आपकी त्‍वचा की रंगत वापस ले आएंगे...

SKIN CARE SKIN CARE
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

सर्दियां आ गई हैं. इस मौसम में बार-बार क्रीम लगाने के बावजूद त्वचा में नमी नजर नहीं आती. बालों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. इसलिए इन सर्दियों में त्वचा और बालों को नई रंगत देने के लिए हम कुछ टिप्‍स लाए हैं.

चमकदार त्वचा के लिए
सर्दियों में त्वचा की चमक बरकरार रखनी है तो उस पर अच्छी क्वालिटी की क्रीम और मास्क लगाना जरूरी है. त्वचा का रूखापन डेड स्किन की ओर इशारा करता है. इसलिए नर्म और चमकदार त्वचा के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से डेड स्किन हटाएं. इससे आपकी रंगत खिलेगी.

Advertisement

अगर सर्दियां आते ही आपके होंठ भी फटने लगते हैं तो ये है बेमिसाल उपाय

त्वचा में नमी के लिए
क्रीम की जगह ऑर्गेनिक तेल भी आजमा सकती हैं. ये क्रीम से ज्यादा फायदेमंद हाेगा.

बाल को दें नई जान
सर्दियों में रूखे बालों की समस्या आम है. दो मुंहे और बार-बार टूटने की वजह से बाल झाड़ू की तरह दिखने लगते हैं. इसलिए इस मौसम में इन्हें ज्यादा केयर की जरूरत होती है. बालों की अच्छी सेहत के लिए नरिशमेंट सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए शैम्पू से पहले बालों में तेल लगाना न भूलें.

ब्यूटी ट्रीटमेंट से नहीं इस फेसपैक से लौटेगा चेहरे का निखार...

इसके अलावा बालों पर आप अल्ट्रा हाइड्रेटिंग हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. ठंड की वजह से बालों में आने वाले रूखेपन से यह बचाव करता है. बाजार में कई तरह के ड्राई ऑयल और विशेष तौर से रूखे बालों के लिए हेयर मास्‍क मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement