सर्दियों में इस तरह करें त्वचा की देखभाल

सर्दियों में हमारी त्वचा को कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है. इस मौसम में ज्यादातर लोगों को शुष्क त्वचा की शिकायत हो जाती है पर कुछ बेहद घरेलू उपायों को अपनाकर आप चाहे तो सर्दी के इस मौसम में भी निखरी त्वचा पा सकते हैं.

Advertisement
सर्दियों में त्वचा की देखभाल सर्दियों में त्वचा की देखभाल

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

सर्दियों में हमारी त्वचा को कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है. इस मौसम में ज्यादातर लोगों को शुष्क त्वचा की शिकायत हो जाती है पर कुछ बेहद घरेलू उपायों को अपनाकर आप चाहे तो सर्दी के इस मौसम में भी निखरी त्वचा पा सकते हैं.

सर्दियों में अपनाएं ये घरेलू उपाय:

1. सर्दियों में त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. बेहतर फायदे के लिए आप चाहें तो रात के वक्त तेल लगाकर सो जाएं. सुबह उठने पर आप पाएंगे कि आपकी त्वचा का मॉइश्चर अब भी बरकरार है.

Advertisement

2. साबुन का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि सरसों के उबटन का इस्तेमाल करें.

3. बाजार में बिकने वाले स्क्रब के स्थान पर चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्‍क‍िन तो साफ हो ही जाएगी आपके चेहरे का मॉइश्चर भी बना रहेगा.

4. नहाने के बाद हल्के हाथों से तौलिए का इस्तेमाल करें. संभव हो तो नहाने के तुरंत बाद नारियल के तेल से या किसी ऑयली बॉडी लोशन से पूरे शरीर पर मसाज करें.

5. चेहरा धोने के लिए न तो बहुत अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करें और न ही बहुत ठंडे पानी का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement