Advertisement

लॉन्च हुई New Skoda Superb, कीमत 22.68 लाख से शुरू

भारत में आज नई Skoda Superb लॉन्च की गई है जिसकी कीमत 22.68 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

Skoda Superb Skoda Superb
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Skoda ने भारत में आज Superb गाड़ी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है. इसकी कीमत बाजार में 22.68 लाख रुपये होगी.

जानिए इंजन और स्पीड के बारे में
यह नई Superb 180PS के पावर के साथ 1.8लीटर TSI मोटर क्षमता से लैस होगी. साथ ही 1.8 लीटर TSI में 6 मैनुअल स्पीड ट्रांसमिशन होगा. यह गाड़ी 320Nm का टार्क देगी. इसमें आपको 7 मैनुअल स्पीड ऑटोमैटिक DSG ट्रांसमिशन भी मिलेगा.

Advertisement

पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट
इस नई गाड़ी में 2 लीटर का TDI इंजन, 130ps पावर और 350 Nm का टार्क देने वाले फीचर के साथ उपलब्ध है. बता दें कि कार पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी.

डाइमेंशन्स
इसकी ऊंचाई 1483mm होगी. साथ ही 2841mm के व्हीलबेस के साथ इसकी चौड़ाई 1864mm और लंबाई 4861 mm की होगी.

कलर ऑप्शन
यह कार 4 अलग कलर्स में उपलब्ध होगी जिनमें कैंडी वाइट, ब्लैक मैजिक पर्ल इफेक्ट, मैगनेटिक ब्राउन मेटेलिक और बिजनेस ग्रे मेटेलिक शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement