Advertisement

मुंबई में सेल्फी लेते हुए पानी में गिरने के बाद हुई मौत

सेल्फी फीवर आए दिन किसी की जान ले रहा है.मुंबई में बांद्रा बैंडस्टैंड के पास तीन लड़कियां सेल्फी ले रही थीं.अचानक आईं तेज लहरों की वजह से एक लड़की पानी में डूब गईं. लड़की को बचाने की कोशिश में एक युवक ने भी जान गंवा दी.

दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

सेल्फी के क्रेज ने एक बार फिर किसी की जान ले ली. ताजा मामला मुंबई का है. जहां तरन्नुम नामकी लड़की सेल्फी लेते हुए पानी में गिर गई.उसे बचाने के लिए एक युवक पानी में गया और उसकी भी पानी में डूबकर मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक बैंगनवाड़ी में रहने वाली तीन कॉलेज छात्राएं पिकनिक मनाने बांद्रा बैंडस्टैंड गई थीं.18 साल की तरन्नुम पानी के पास सेल्फी ले रही थी. अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी में चली गई.मौके पर मौजूद एक युवक ने तरन्नुम की जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन वह खुद भी पानी में डूब गया.मौके पर बांद्रा पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Advertisement

अचानक से लहर आई और तरन्नुम डूब गई
तरन्नुम की दोस्तों से मिली जानकारी के आधार पर बांद्रा के पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर आर धावले ने बताया कि तीनों लड़कियां एक चट्टान के सामने सेल्फी ले रही थीं. वे समुद्र तट से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थीं.लेकिन अचानक से पानी में तेज लहरें उठने लगी, जिसपर उनका ध्यान नहीं गया.ऊंची लहरों की वजह से उनमें से एक लड़की पानी के साथ बह गई.लड़की को बचाने एक युवक ने पानी में छलांग लगाई लेकिन वह भी ऊंची लहरों में फंस गया और दोनों ही पानी में डूब गए.

सेल्फी के क्रेज ने एक बार फिर किसी की जान ले ली. ताजा मामला मुंबई का है. जहां तरन्नुम नामकी लड़की सेल्फी लेते हुए पानी में गिर गई.उसे बचाने के लिए एक युवक पानी में गया और उसकी भी पानी में डूबकर मौत हो गई.

Advertisement

पिकनिक मनाने गई थीं लड़कियां
जानकारी के मुताबिक बैंगनवाड़ी में रहने वाली तीन कॉलेज छात्राएं पिकनिक मनाने बांद्रा बैंडस्टैंड गई थीं.18 साल की तरन्नुम पानी के पास सेल्फी ले रही थी. अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी में चली गई.मौके पर मौजूद एक युवक ने तरन्नुम की जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन वह खुद भी पानी में डूब गया.मौके पर बांद्रा पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

अचानक से लहर आई और तरन्नुम डूब गई
तरन्नुम की दोस्तों से मिली जानकारी के आधार पर बांद्रा के पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर आर धावले ने बताया कि तीनों लड़कियां एक चट्टान के सामने सेल्फी ले रही थीं. वे समुद्र तट से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थीं.लेकिन अचानक से पानी में तेज लहरें उठने लगी, जिसपर उनका ध्यान नहीं गया.ऊंची लहरों की वजह से उनमें से एक लड़की पानी के साथ बह गई.लड़की को बचाने एक युवक ने पानी में छलांग लगाई लेकिन वह भी ऊंची लहरों में फंस गया और दोनों ही पानी में डूब गए.

पिकनिक मनाने गई थीं लड़कियां
जानकारी के मुताबिक बैगनवाड़ी में रहने वाली तीन कॉलेज छात्राएं पिकनिक मनाने बांद्रा बैंडस्टैंड गई थीं.18 साल की तरन्नुम पानी के पास सेल्फी ले रही थी. अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी में चली गई.मौके पर मौजूद एक युवक ने तरन्नुम की जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन वह खुद भी पानी में डूब गया.घटनास्थल पर बांद्रा पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Advertisement

अचानक से लहर आई और तरन्नुम डूब गई
तरन्नुम की दोस्तों से मिली जानकारी के आधार पर बांद्रा के पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर आर धावले ने बताया कि तीनों लड़कियां एक चट्टान के सामने सेल्फी ले रही थीं. वे समुद्र तट से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थीं.लेकिन अचानक से पानी में तेज लहरें उठने लगी, जिसपर उनका ध्यान नहीं गया.ऊंची लहरों की वजह से उनमें से एक लड़की पानी के साथ बह गई.लड़की को बचाने एक युवक ने पानी में छलांग लगाई लेकिन वह भी ऊंची लहरों में फंस गया और दोनों ही पानी में डूब गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement