Advertisement

बिहार में शराबबंदी से नाराज युवक ने फेंका नीतीश पर जूता, हिरासत में आरोपी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा को धता बताते हुए एक शख्स ने उन पर जूता फेंका.

ब्रजेश मिश्र
  • पटना,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुरुवार को एक जनसभा में जूता फेंका गया. इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए और जूटा मंच तक नहीं पहुंच पाया.

मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में एक सभा में मौजूद थे, जिस वक्त उनको निशाना बनाकर जूता फेंकी गई. कहा जा रहा है कि युवक बिहार में शराबबंदी करने के नीतीश सरकार के फैसले से नाराज था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े इस कार्यक्रम में सीएम की सुरक्षा को धता बताते हुए एक शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

जूता फेंकने वाले शख्स को लोगों ने घेर लिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि इसके पहले बिहार चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार पर एक शख्स ने चप्पल फेंकी थी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे एक दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement