Advertisement

जनवरी में आएगी 10 नई स्मार्ट सिटी की लिस्ट, क्या आपका शहर है शामिल?

शहरी विकास सचिव डी. एस. मिश्रा ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत शहरी मिशन में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में यह जानकारी दी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

केंद्र सरकार की बहुचर्चित स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल होने के लिए विभिन्न शहरों के बीच जारी स्पर्धा के अगले चरण में 10 शहरों की घोषणा अगले साल जनवरी में की जाएगी.

शहरी विकास सचिव डी. एस. मिश्रा ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत शहरी मिशन में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में यह जानकारी दी.

Advertisement

मिश्रा ने बताया कि इस चरण की स्पर्धा में 20 शहरों ने भागीदारी की थी, इनमें से पांच शहरों के प्रस्ताव अंतिम तिथि तक प्राप्त नहीं हुए थे. शेष 15 में से स्मार्ट सिटी परियोजना में 10 शहरों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनकी आधिकारिक घोषणा जनवरी, 2018 के अंत में की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी परियोजना में अब तक चार चरणों में 90 शहरों को शामिल किया जा चुका है. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पांचवें चरण की दौड़ में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 20 शहरों में सबसे ज्यादा सात शहर उार प्रदेश से, तीन पश्चिम बंगाल से और दो-दो महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु से हैं. अन्य राज्यों ने भी अपने-अपने प्रस्ताव भेजे हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से पश्चिम बंगाल के विधाननगर, दुर्गापुर और हल्दिया के अलावा मेघालय से शिलांग और महाराष्ट्र से ग्रेटर मुंबई का प्रस्ताव नहीं मिला.

Advertisement

इसके अलावा प्रस्ताव भेजने वाले शहरों में उत्तर प्रदेश से मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, रायबरेली, बिहार से बिहारशरीफ, अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर, दादर नगर हवेली की राजधानी सिलवासा, दमन-दीव से दीव, लक्षद्वीप से कावारी, महाराष्ट्र से अमरावती और तमिलनाडु से इरोड तथा डिंडिगुल शामिल हैं. इनमें से 10 शहरों को पांचवें चरण में शामिल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement