Advertisement

बठिंडा में धुंध के कारण दो सड़क हादसे, 14 लोगों की हुई मौत

बठिंडा चंडीगढ़ सड़क पर हुए एक एक्सीडेंट में 8-10 गाड़ियां आपस में टकरा गई.  इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. जिनमें से कई की हालत काफी गंभीर है. दूसरा एक्सीडेंट उसके थोड़ा पीछे पीआरटीसी की बस से एक प्राइवेट कंपनी की बस से टकराने से हुआ. इस हादसे में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

कोहरे के चलते बुधवार सुबह कई भयानक हादसे हुए. पंजाब में बठिंडा चंडीगढ़ सड़क पर दो भयानक एक्सीडेंट हुए. एक्सीडेंट में 8-10 गाड़ियां आपस में टकरा गई.  इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. जिनमें से कई की हालत काफी गंभीर है. दूसरा एक्सीडेंट उसके थोड़ा पीछे पीआरटीसी की बस से एक प्राइवेट कंपनी की बस के टकराने से हुआ. इस हादसे में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

Advertisement

ट्रक से टकराई बस

बठिंडा चंडीगढ़ सड़क पर हुए दूसरे एक्सीडेंट में पीआरटीसी की बस के पीछे एक प्राइवेट कंपनी की बस से टकरा गई. इसके बाद सवारियां उतर कर नेशनल हाईवे के ऊपर खड़े होकर दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे. तभी पीछे से एक सीमेंट का भरा ट्रक आया और एक बस से टकरा गया और वहां खड़े लोग इसके नीचे आ गए.

घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल

इस हादसे में ज्यादातर लोग स्कूल के और प्राइवेट कॉलेज के लड़के- लड़कियां थे. जिला प्रशासन के अनुसार 14 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है और कई दर्जन बहुत गंभीर हालत में जख्मी है. घायलों को नोबेल हॉस्पिटल और नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा गया. 

वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, बठिंडा में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निर्दोष लोगों के मौत हो जाने के बारे में जानकर में बहुत ही स्तब्ध हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement