Advertisement

स्मृति ईरानी का केरल सरकार पर हमला, कहा- राजनीतिक कब्रगाह बना राज्य

स्मृति ने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश विरोधी लोग एक खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. केरल के लोग बीजेपी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता केरल की जनता के साथ हैं.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
परमीता शर्मा
  • चेंगन्नूर, केरल ,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जारी राजनीतिक हिंसा पर बात करते हुए राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि लेफ्ट ने केरल को नर्क बना दिया है. इतना ही नहीं स्मृति ने तो यह तक कह दिया कि राज्य के ऊर्जा मंत्री ने खुद यह बात मानी है कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई है. स्मृति ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये बात कबूल करने के बाद कैसे कोई मंत्री सरकार में बना रह सकता है?

Advertisement
'सिर कटा सकते हैं, झुकेंगे नहीं'

केरल टूरिज्म स्टेट है और इसे देवों की नगरी कहा जाता है लेकिन जिन महिलाओं ने इस राज्य में अपना खून बहाया है, वो शक्ति की प्रतीक हैं लेकिन उन्हें इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो इस देश के लिए जीना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि सीपीएम सोचती है कि वो हिंसा कर हमें डरा सकती है, लेकिन बीजेपी सिर कटवा सकती है लेकिन सिर झुका नहीं सकती. हमने देश बचाने के लिए लड़ाई करने की कसम खाई है. बीजेपी कार्यकर्ता देश में बने सभी सीपीएम ऑफिस जाकर उन्हें उनके द्वारा की गई हिंसा की याद दिलाएगी. स्मृति ने कहा कि हमने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं और अब हम पीछे नहीं हटेंगे. जिन्होंने अपनी जान गंवाई है हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.

Advertisement

केरल को बनाया राजनीतिक कब्रिस्तान

स्मृति ने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश विरोधी लोग एक खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. केरल के लोग बीजेपी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता केरल की जनता के साथ हैं.

बता दें कि पिछले कुछ समय से केरल में होने वाली बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 3 अक्टूबर को कन्नूर के पयन्नुर में 'जन सुरक्षा यात्रा' की शुरुआत की थी. इसी के तहत स्मृति ईरानी केरल के दौरे पर हैं. स्मृति से पहले बीजेपी के कई बड़े नेता इस यात्रा में हिस्सा ले चुके हैं. ये यात्रा 17 अक्टूबर तक चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement