Advertisement

आलोचकों को स्मृति ईरानी का जवाब, फोटो शेयर कर लिखा- 'हम बोलेगा तो...😂🤔🤦‍♀️'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर एक बयान दिया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. अब उन्होंने एक फोटो के जरिए आलोचकों को जवाब दिया है.

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर बयान देकर विवादों में आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आलोचकों को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईरानी ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका मुंह बंधा हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है😂🤔🤦‍♀️'

केंद्रीय मंत्री का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है. काफी लोग उनकी इस तस्वीर की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ने आलोचकों को जवाब देने के इस तरीके की तारीफ की है. स्मृति ईरानी ने जो तस्वीर साझा की है, वह अभी की नहीं बल्कि उन दिनों की है जब वह टीवी एक्टिंग में एक्टिव थीं.

Advertisement

स्मृति ने कैप्शन ने लिखा ये वाला गाना...

इस सीन की है तस्वीर...

सबरीमाला मुद्दे पर क्या बोलीं थी ईरानी?

आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा था कि अगल रजस्वला अवस्था में महिलाएं जब खून से सना पैड लेकर दोस्त के घर नहीं जातीं तो भगवान के घर कैसे जा सकती हैं. केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर बखेड़ा खड़ा हुआ था, कई महिला संगठनों और विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए थे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था, 'पूजा करना मेरा अधिकार है, लेकिन अपवित्र करना नहीं. एक कैबिनेट मंत्री होने के नाते सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नहीं बोल सकती. क्या आप खून से सने सैनिटरी पैड को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी? नहीं न, तो आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगे.'

Advertisement

बाद में दी थी सफाई

इस बयान पर हुए विवाद के बाद स्मृति ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि पारसी से शादी होने बाद भी उन्हें भी मुंबई के फायर टेंपल में जाने की इजाजत नहीं मिलती, लेकिन इस फैसले का वह सम्मान करती हैं.

गौरतलब है कि सप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 से 50 वर्ष (रजस्वला आयु वर्ग) आयु की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद सबरीमाला मंदिर के कपाट सभी महिलाओं के लिए खोल दिए गए थे. जिसे बीते सोमवार बंद कर दिया गया. हालांकि, मंदिर के गर्भगृह तक रजस्वला महिलाओं को प्रवेश नहीं कराया जा सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement