Advertisement

जेट एयरवेज में नौकरी करना चाहती थीं स्मृति ईरानी, पर्सनैलिटी खराब बताकर कर दिया था इनकार

टेलीविजन अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में आवेदन खारिज करने के लिए जेट एयरवेज का धन्यवाद किया और कहा कि वहां नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने मैकडोनाल्ड में नौकरी कर ली और उसके बाद जो हुआ वह सारी बातें इतिहास का हिस्सा हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केबिन क्रू पद के लिए उनके आवेदन को जेट एयरवेज ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनका व्यक्तित्व कुछ खास नहीं है.

टेलीविजन अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में आवेदन खारिज करने के लिए जेट एयरवेज का धन्यवाद किया और कहा कि वहां नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने मैकडोनाल्ड में नौकरी कर ली और उसके बाद जो हुआ वह सारी बातें इतिहास का हिस्सा हैं.

Advertisement

स्मृति ने जेट एयरवेज में केबिन क्रू के लिए किया था आवेदन
उन्होंने बुधवार को एक समारोह में कहा, 'मुझे नहीं पता कि बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सबसे पहले मैंने कौन सी नौकरी चाही थी. मैंने जेट एयरवेज में केबिन क्रू के लिए आवेदन किया था. लेकिन मुझे खरिज कर दिया गया. मुझे बताया गया कि मेरी पर्सनैलिटी अच्छी नहीं है. आवेदन खारिज करने के लिए आपका धन्यवाद.'

एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में स्मृति ने जेट एयरवेज के एक अधिकारी को पुरस्कार देने के बाद यह बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement