Advertisement

स्‍मृति ईरानी ने स्‍टूडेंट्स को भेजे 15000 पत्र

गुजरात में आणंद के दाभाई नौरोजी हाई स्कूल के बच्चे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी के दिए तोहफे को पाकर हैरान रह गए. स्मृति ने बच्‍चों को तोहफे में व्‍यक्तिगत तौर पर संबोधित करते हुए 5 हजार लेटर भेजे थे.

HRD Minister Smriti Irani HRD Minister Smriti Irani
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

गुजरात में आणंद के दादाभाई नौरोजी हाईस्कूल के बच्चे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी के दिए तोहफे को पाकर हैरान रह गए. स्मृति ने बच्‍चों को तोहफे में व्‍यक्तिगत तौर पर संबोधित करते हुए 5 हजार लेटर भेजे थे. ये सभी पत्र बच्‍चों की ओर से स्‍मृति को भेजे गए न्‍यौते के जवाब में मिले थे.

इस न्‍यौते में स्‍टूडेंट्स ने केंद्रीय मंत्री से चारोतर एजुकेशन सोसायटी की ओर से डीएन स्कूल में चलाए जा रहे समारोह में शामिल होने को कहा था. सोसायटी को पत्रों का करीब 100 किलो का पार्सल मिला है.

Advertisement

सोसायटी के चेयरमैन नीरव पटेल ने कहा कि हमने कई चीजों पर सोचने के बाद एक आइडिया फाइनल किया. हमने स्‍टूडेंट्स से कहा कि वे अपने तरीके से और अपने शब्दों में न्योता भेजें.

पटेल ने कहा, 'ऐसा करते हुए हमने इसे पूरे काम की फोटो भी खींची और साथ ही विडियो शूट भी किया और उन्हें न्योते के साथ भेजा. हमारे स्‍कूल मैनेजमेंट ने स्‍मृति जी को खुद जाकर न्‍यौता दिया.

कुछ दिन पहले हमें मंत्रालय की ओर से आधिकारिक जवाब मिला, जिसमें कहा गया कि स्मृति ईरानी के ऑफिस से उन्हें एक पार्सल भेजा जाएगा. लेकिन हमें इस बात की उम्मीद नहीं थी पार्सल 100 किलो से ज्यादा का होगा और इसमें स्मृति को न्योता देने वाले सभी स्‍टूडेंटस के लिए लेटर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement