Advertisement

'आज फिर एक बेटी के हाथ से किताब छीन कर सिलाई मशीन थमा दी गई'

किसी ने स्मृति से HRD मंत्रालय का छिनना शिक्षा के लिए अच्छे दिन बताया तो किसी ने यह कह दिया कि अब कपड़ों का भगवा करन होगा. स्थिति यह रही कि गुरुवार को भी #SmritiIrani और #ByeByeSmriti जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

यूं तो कैबिनेट फेरबदल में प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोशन मिला है. लेकिन HRD मंत्रालय स्मृति ईरानी से छिनना सबसे ज्यादा चर्चा में रही. इसीलिए फेरबदल के कुछ देर बाद ही स्मृति ईरानी सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रोल होने लगीं.

किसी ने स्मृति से HRD मंत्रालय के छिनने को शिक्षा के लिए अच्छे दिन बताया तो किसी ने यह कह दिया कि अब कपड़ों का भगवाकरण होगा. स्थिति यह रही कि गुरुवार को भी #SmritiIrani और #ByeByeSmriti जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement