Advertisement

स्मृति ईरानी की डिग्री पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री विवाद पर बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट फैसला सुना सकता है. समझा जा रहा है कि फैसले के साथ यह साफ हो जाएगा कि मामले में आगे सुनवाई की जाएगी या नहीं.

स्मृति ईरानी की फाइल फोटो स्मृति ईरानी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री विवाद पर बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट फैसला सुना सकता है. समझा जा रहा है कि फैसले के साथ यह साफ हो जाएगा कि मामले में आगे सुनवाई की जाएगी या नहीं.

याचिकाकर्ता अहमेर खान का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में शैक्षिक योग्यता के बारे में झूठी सूचना दी है. इससे पहले सुनवाई के दौरान अहमेर खान के वकील ने कोर्ट मे कहा था कि ईरानी ने लोकसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव से पहले अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन भरते समय आयोग में तीन हलफनामे दायर किए और अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में अलग-अलग ब्यौरा दिया.

Advertisement

क्या है मामला, क्यों है विवाद
बताया जाता है कि अप्रैल 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि उन्होंने 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्राचार से बीए की डिग्री ली है, जबकि गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए 11 जुलाई 2011 के दूसरे हलफनामे में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता बीकॉम पार्ट-1 बताई.

मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब उत्तर प्रदेश के अमेठी से 16 अप्रैल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में ईरानी ने कहा था कि उन्होंने बीकॉम पार्ट-1 दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से पूरा किया है. एक जून को अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए कोर्ट ने कहा था दलीलें इस मुद्दे पर सुनी गईं कि इस मामले में संज्ञान लिया जाए या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement