Advertisement

स्मृति मंधाना का वेस्टइंडीज में धमाका, तूफानी पारी से बरसाए रिकॉर्ड

कमबैक गर्ल स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट जीत लिया.

फोटो- ICC फोटो- ICC
aajtak.in
  • नार्थ साउंड (एंटीगा),
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • महिला टीम ने तीसरा और अंतिम वनडे 6 विकेट जीता
  • मंधाना ने 63 गेंदों में 74 रनों की जोरदार पारी खेली

'कमबैक गर्ल' स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट जीत लिया. इसके साथ ही मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली.

Advertisement

पैर के अंगूठे की चोट की वजह से सीरीज के पहले दो मैच से बाहर रहीं मंधाना ने 63 गेंदों में 74 रनों की पारी (9 चौके, 3 छक्के) खेली. उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज रॉड्रिग्स (92 गेंदों में 69 रन) के साथ 141 रनों की साझेदारी कर कैरेबियाई आक्रमण को धो डाला. 

मंधाना और जेमिमाह की जोरदार साझेदारी के सहारे भारतीय टीम ने 42.1 ओवरों में 195 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी सटीक गेंदबाजी से मेहमान टीम को 50 ओवरों में 194 रनों पर समेट दिया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम को अनुभवी झूलन गोस्वामी (2/30) और लेग स्पिनर पूनम यादव (2/35)ने 2-2 झटके दिए.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

23 साल की मंधाना ने 2,000 रन बनाने के लिए 51 पारियां लीं. इसी के साथ वह विश्व में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गई हैं. उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (41 पारियां) और मेग लेनिंग (45 पारियां) है.

वनडे में मंधाना ने अब तक 51 वनडे मुकाबलों में 43.08 की औसत से 2,025 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. मंधाना के अलावा शिखर धवन ही केवल ऐसे भारतीय हैं, जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 48 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने वनडे में लगातार 9वीं बार 50+ की पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2015-2017 के दौरान चेज करते हुए लगातार 9 बार 50+ का स्कोर किया था. मंधाना ने 2018 में अब तक लक्ष्य का पीछा करते हुए 67, 52, 86, 53*, 73*, 105 90*, 63, 74 रनों की पारियां खेली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement