Advertisement

PHOTO: 6 फीट के सांप ने गिलहरी को निगला, फिर घर में घुसा

यह सांप काफी खतरनाक होता है. इंसान को काट ले तो उसकी घंटेभर में मौत हो सकती है. यह आकार में करीब दस फीट तक का होता है. इसकी खास बात है कि यह हमेशा अपने जोड़े के साथ रहता है.

धावन सांप धावन सांप
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के सिविल लाइन इलाके में शुक्रवार को दिन में सड़क किनारे करीब 6 फीट के एक सांप ने गिहलरी को निगल लिया और पास में मौजूद एक चिकित्सक के घर में बने लॉन की दीवार पर चढ़कर अंदर घुस गया.

इस घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोग सहम गए. तत्काल सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई. आईएएनएस के मुताबिक, भीड़ में मौजूद सांपों के जानकार मोहम्मद तौफीक ने बताया कि इस सांप को 'धावन या घोड़ा पछाड़' के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

गुजरात: कांग्रेस नेता परेश धानानी ने पकड़ा सांप, देखें VIDEO

यह सांप काफी खतरनाक होता है. इंसान को काट ले तो उसकी घंटेभर में मौत हो सकती है. यह आकार में करीब दस फीट तक का होता है. इसकी खास बात है कि यह हमेशा अपने जोड़े के साथ रहता है.

यह अधिकतर जंगलों में पाया जाता है और छोटे-छोटे जानवरों को निशाना बना लेता है. इसके चलने की गति इतनी तेज होती है कि यह घोड़े से भी आगे निकल जाता है, इसलिए इसे घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement