Advertisement

स्नैपचैट ने लॉन्च किया लोकेशन शेयरिंग फीचर 'स्नैप मैप'

सोशल मीडिया ऐप जेनली के अधिग्रहण के बाद फोटो-शेयरिंग ऐप स्नैपचैट ने अपने प्लेटफार्म पर नए लोकेशन शेयरिंग फीचर 'स्नैप मैप' को लॉन्च किया है.

स्नैप मैप फीचर स्नैप मैप फीचर
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

सोशल मीडिया ऐप जेनली के अधिग्रहण के बाद फोटो-शेयरिंग ऐप स्नैपचैट ने अपने प्लेटफार्म पर नए लोकेशन शेयरिंग फीचर 'स्नैप मैप' को लॉन्च किया है.

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के तहत आप अपना प्रेजेंट लोकेशन अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. स्नैपचैट ने दुनियाभर के ios और एंड्रायड यूडर्स के लिए ये फीचर बुधवार को जारी किया.

Advertisement

स्नैपचैट ने अपने ब्लॉग में कहा, 'हमने दुनिया को तलाशने का एक नया तरीका बनाया है! देखिए क्या हो रहा है, अपने दोस्तों को ढ़ूंढ़िए और रोमांचक यात्रा पर जाने के लिए प्रेरित हो जाइए!' स्नैप मैप इसके अलावा यूजर्स को स्टोरीज की तलाश के लिए 'स्टोरी सर्च' फीचर भी मुहैया कराती है.

स्नैप मैप की प्रतिस्पर्धा फेसबुक मैसेंजर के लाइव लोकेशन फीचर से होगी. लेकिन स्नैप मैप केवल तभी अपडेट होता है, जब आप इसके ऐप को खोलते हैं. इससे अधिक गोपनीयता प्रदान होती है, साथ में बैटरी की भी बचत होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement