Advertisement

Snapchat में आया नया फीचर, फेसबुक कर सकता है कॉपी

Snapchat ने नए सर्च फीचर को ट्विटर और फेसबुक से मिल रहे चुनौतियों के बीच लॉन्च किया है.

स्नैपचैट स्नैपचैट
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

Snapchat ने अपने ऐप में एक नए सर्च फीचर को लॉन्च किया है जिससे अब यूजर्स फ्रेंड लिस्ट में नहीं होने वाले लोगों द्वारा भी पोस्ट किए हुए फोटोज और वीडियोज को देख सकते हैं. इसमें यूजर्स स्पोर्ट्स गेम्स, इवेंट्स यहां तक की लोकल बार और मौसम के बारे में भी सर्च कर सकते हैं.

अब चल कर नहीं उड़ कर घर पहुंचेगी कार, Hyundai ने लॉन्च की ड्रोन कार डिलिवरी सर्विस

Advertisement

Snapchat ने इस फीचर को ट्विटर और फेसबुक से मिल रहे चुनौतियों के बीच लॉन्च किया है. जहां इस तरह के कंटेट सार्वजनिक तौर पर शेयर किए जाते हैं. स्नैपचैट में यूजर्स पहले से ही Our Story फीचर के जरिए एक लोकल एरिया में सार्वजनिक रुप से शेयर किए गए तस्वीरों और वीडियो को देख सकते हैं, लेकिन अब कंपनी की कोशिश है कि यूजर्स शेयर किए इन कंटेट को एक सर्च की-वर्ड से ही खोज कर देखा जा सके. ये माउंट एवरेस्ट भी हो सकता है या बॉस्केटबॉल जैसा भी हो सकता है.

BS-III स्टैंडर्ड वाली बाइक्स पर 22 हजार से 2 लाख रुपये तक की छूट

पिछले हफ्ते फेसबुक ने अपने ऐप में फेसबुक स्टोरी फीचर को ऐड किया था, जो स्नैपचैट के ही फीचर का क्लोन था. इसके अलावा फेसबुक ने अपने सारे ऐप में Instagram Stories, Messenger Day और WhatsApp Stories को लॉन्च किया था. तो इससे उम्मीद है कि अब फेसबुक अपने ऐप्स में स्नैपचैट के नए फीचर को भी ऐड करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement