Advertisement

स्मार्टफोन की तरह मैगी के लिए भी स्नैपडील पर लगेगी फ्लैश सेल, कराना होगा रजिस्ट्रेशन

स्मार्टफोन के बाद अब मैगी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर फ्लैश सेल के जरिए बेची जाएगी. इसमें भाग लेने के लिए आपको इस साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

स्नैपडील पर लौटी मैगी स्नैपडील पर लौटी मैगी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

स्मार्टफोन के बाद अब मैगी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर फ्लैश सेल के जरिए बेची जाएगी. इसमें भाग लेने के लिए आपको इस साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

स्नैपडील पर फ्लैश सेल में मिलेगी मैगी

नेस्ले इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने 'पांच माह चली विकट समस्या' के बाद अपने इस चर्चित उत्पाद को बिक्री के लिए 100 शहरों में वापस उतार दिया है. इसकी ऑनलाइन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के साथ करार भी किया है.

नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने एक बयान में कहा, 'दिवाली की पूर्व संध्या और धनतेरस के पावन दिन पर मैगी की बाजार में वापसी हम सभी के लिए एक जश्न का मौका है.'

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन खरीदें कार और बाइक

नारायण ने मैगी की दोबारा वापसी की घोषणा करते कहा, 'हमने जिस समस्या का सामना किया, वह नेस्ले इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती रही. लेकिन हम हमेशा से मैगी नूडल्स की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर आश्वस्त थे. कंपनी के लिए यह एक महत्वपूर्ण ब्रांड है.'

पैकेट पर नहीं लिखा होगा 'NO ADDED MSG'
उन्होंने कहा कि बाजार में सबसे पहले मैगी 'मसाला' की विभिन्न वेराइटी उतारी जाएंगी और उसके बाद अन्य वेराइटी लाई जाएंगी. उनके मुताबिक बाजार में उतारी गई मैगी पहले जैसी ही होगी. उन्होंने कहा कि हालांकि पैकेजिंग पर नो-एडेड एमएसजी लाइन नहीं लिखी होगी, जिसकी वजह से विवाद शुरू हुआ था.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement