Advertisement

स्नैपडील पर 'वेलकम 2017' ऑफर शुरू, मिलेगी 70% तक छूट

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने दो दिवसीय सेल 'वेलकम 2017' की घोषणा की है. आठ जनवरी और नौ जनवरी को उपभोक्ता सेल का लाभ उठा सकते हैं.

आठ जनवरी और नौ जनवरी को मिलेगा लाभ आठ जनवरी और नौ जनवरी को मिलेगा लाभ
अभि‍षेक आनंद/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने दो दिवसीय सेल 'वेलकम 2017' की घोषणा की है. आठ जनवरी और नौ जनवरी को उपभोक्ता सेल का लाभ उठा सकते हैं. सेल में कपड़ों, मोबाइल फोन्स, घरेलू उपकरणों और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है.

सेल में उपभोक्ता रेडमी नोट-3 11,999 रुपये में, सैमसंग जे2 प्रो (16 जीबी) 9,490 रुपये में, आईफोन 5एस (16 जीबी) 17,499 रुपये में, आईफोन 6एस (32 जीबी) 43,999 रुपये में और आईफोन 7 (32 जीबी) 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके अलावा सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर 'नो कॉस्ट ईएमआई' का विकल्प भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement