Advertisement

US में सदी का सबसे भीषण बर्फीला तूफानः वाशिंगटन बंद, 7600 से ज्यादा उड़ानें रद्द

अमेरिका इस वक्त सदी के सबसे भयंकर बर्फीले तूफान से गुजर रहा है. इससे पहले 1922 में ऐसा तूफान आया था, जब वाशिंगटन पूरी तरह बंद हो गया था. अब भी राजधानी में स्कूल, कॉलेज, बस सर्विस बंद हैं.

तस्वीर टेनेसी की है, जो बर्फीले तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित है तस्वीर टेनेसी की है, जो बर्फीले तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित है
विकास वशिष्ठ
  • वाशिंगटन,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

अमेरिका में सदी का सबसे भीषण बर्फीला तूफान आया है. तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के पूर्वी शहर हैं. बर्फबारी की वजह से वाशिंगटन बंद है. सड़कों पर एक से दो फीट तक बर्फ जमी है. मेट्रो और बस सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. तूफान की वजह से करीब 7600 फ्लाइट रद्द कर दी गई.

1922 में आया था ऐसा तूफान
अमेरिकी मौसम विभाग के डायरेक्टर लुईस यूसेलिनी ने बताया कि आधी सदी में वाशिंगटन ने जितनी बर्फ नहीं देखी होगी, इस वक्त उतनी बर्फ गिर सकती है. वाशिंगटन में इससे पहले 1922 में दो दिनों के भीतर 71 सेमी बर्फबारी हुई थी. फिलहाल कई इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी.

Advertisement

 

हिदायतः घरों से न निकलें
अगले दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की आशंका है. 73 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इलाके के सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कुछ सरकारी दफ्तर भी बंद रखे गए हैं. लोगों को भारी बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर घरों से न निकलने और ड्राइविंग न करने की हिदायत दी गई है.

और अलर्टः कहां-कहां
टेनेसी, नॉर्थ कैलिफोर्निया, वर्जिनिया, नॉर्थ कैरोलिना, मैरीलैंड, पेनसिलवेनिया, कोलंबिया में आपातकाल का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पांच राज्यों के 1000 शहरों में आपातकाल घोषित किया जा चुका है. व्हाइट हाउस ने नेशनल मेडल्स ऑफ साइंस और नेशनल मेडल्स ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेरेमनी की तारीख आगे बढ़ा दी है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय मूल के वैज्ञानिक राकेश जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करने वाले हैं.

Advertisement

ओबामा भी नहीं निकलेंगे बाहर
जबरदस्त तूफान की वजह से ओबामा के काफिले का रास्ता भी बदलना पड़ा. वह भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात मिशिगन के डेट्रॉइट शहर से लौटने के बाद एंड्रूज एयरफोर्स बेस से व्हाइट हाउस जा रहे थे. लेकिन तूफान ने रास्ता रोक लिया. आखिरकार रास्ता बदलना पड़ा. शनिवार रात तक ओबामा खुद भी घर से बाहर नहीं निकलने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement