Advertisement

‘गब्बर सिंह टैक्स’ ही नहीं, GST को सोशल मीडिया पर मिले और भी कई चुटीले नाम

सोशल मीडिया पर आजकल जीएसटी को अलग-अलग नाम दिया जा रहा है. जहां कुछ लोग इसे 'गब्बर सिंह टैक्स' कह रहे हैं वहीं इसे कुछ और भी चुटीले नाम दिए जा रहे हैं...

जीएसटी जीएसटी
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर जिस तरह फ्रंटफुट पर हैं, उसी तरह जनसभाओं में भी अब उनके भाषण अधिक चुटीले होते जा रहे है. बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को लेकर तंज कसने वाले राहुल गांधी के ट्वीट्स को जिस तरह पहले से कहीं अधिक री-ट्वीट्स और सुर्खियां मिल रही हैं, उसी तरह अब राहुल के भाषण भी चर्चा का विषय बनने लगे हैं.

Advertisement

सोमवार को राहुल गांधी गांधीनगर में थे. वहां रैली में उन्होने GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का नाम दिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर GST को नए नए नाम देने की होड़ सी लगी है. जीएसटी की जटिलताओं को कारोबारी पूरी तरह समझने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं.ऐसे में विपक्षी पार्टियां जीएसटी को लेकर सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने अपने हालिया बयान कि जीएसटी में टैक्स रेट्स में बड़े सुधार की जरूरत जताई है.

तमाम घटनाक्रम को देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं कि गुजरात चुनाव में भी विपक्ष की ओर से GST बड़ा चुनावी मुद्दा बनकर उभरेगा. राहुल गांधी ने सोमवार को इसकी शुरुआत कर भी दी. सोशल मीडिया पर फिर GST को लेकर जल्दी ही तरह तरह के मजाकिया नाम आने लगे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने GST को "Greatly Screwed-up Tax" नाम दे दिया.

Advertisement

कटाक्ष के लिए पहचान रखने वाले ट्विटर हैंडल पर @RealHistoryPic ने सवाल दागा कि GST का पूरा नाम क्या है? सवाल आने की देर थी और लोगों ने एक के बाद एक GST को व्यंगात्मक नाम देना शुरू कर दिया. किसी ने जीएसटी को "गोबर सुरक्षा टैक्स" कहा तो किसी ने "गुजरात से टाटा". किसी ने "गऊ सेवा टैक्स" बताया.

ट्विटर यूजर्स ने GST को लेकर इसी तरह के कुछ और नाम भी दिए. ट्विटर यूजर सुशील ने जीएसटी के सवाल पर जवाब दिया "गोबरगैस स्वचालित टैक्स" तो वहीं सैफ ने लिखा "गायब सैलरी टैक्स". पारस ने इसे “गरीब समेटो टैक्स’” नाम दिया तो ऋचा सिंह ने “गलती से टैक्स” बताया.

GST को लेकर किसी की कोई भी राय क्यों ना हो लेकिन सोमवार को इसने सोशल मीडिया पर लोगों को गुदगुदाने का बहुत मौका दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement