Advertisement

कंप्यूटर गेमिंग में हाथ आजमाने के लिए तैयार फेसबुक

फेसबुक सिर्फ सोशल मीडिया तक की सिमित नहीं रहना चाहता इसके कई उदाहरण मिल चुके हैं. ताजा रिपोर्ट यह है कि अब फेसबुक गेमिंग की दुनिया में दस्तक देने की तैयारी में है.

फेसबुक लाएगा कंप्यूटर गेम फेसबुक लाएगा कंप्यूटर गेम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में पहले ही कदम बढ़ा चुकी है. लेकिन अब कंपनी कंप्यूटर गेम लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने कुछ गेम कंपनियों के साथ करार किया है और डेडिकेटेड कंप्यूटर गेम का डेवलपमेंट चल रहा है.

हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि गेम का कंटेंट क्या होगा. गौरतलब है कि 2012 में फेसबुक ने पहली बार गेमिंग कंपनी Zynga के साथ करार किया था. इसके तहत कंपनी ने फार्मविल सीरीज के गेम्स बनाए जो काफी पॉपुलर हुआ.

Advertisement

फेसबुक पर यह गेम इतना पॉपुलर हो गया कि कुछ ही महीने में Zynga ने बताया कि उसके गेम दुनिया भर के 311 मिलियन लोग महीने में एक बार इसे खेल रहे हैं. हालांकि इस गेम को खेलने को लिए लोगों को फेसबुक यूज करना होता था.

इसे मद्देनजर रखते हुए फेसबुक अब डेडिकेटेड कंप्यूटर गेमिंग में भी हाथ आजमाना चाहती है . रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने यूटिलिटी टेक्नॉलोजी से करार किया है गेम बनाने का टूल्स डिजाइन करती है.

देखना दिलचस्प होगा कि फेसबुक कंप्यूटर गेमिंग की दुनिया में भी दबदबा बना पाती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement