Advertisement

FB ने पत्रकारों के शुरू किया नया फीचर SIGNAL

फेसबुक ने पत्रकारों को ध्यान में रखते हुए एक खास फीचर का ऐलान किया है, जिसकी मदद से वे सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर की ब्रेकिंग न्यूज और न्यूज ट्रेंड पर नजर रख सकते हैं.

Facebook Signal Facebook Signal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

फेसबुक ने पत्रकारों को ध्यान में रखते हुए एक खास फीचर का ऐलान किया है, जिसकी मदद से वे सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर की ब्रेकिंग न्यूज और न्यूज ट्रेंड पर नजर रख सकते हैं.

इस खास फीचर को फेसबुक ने SIGNAL का नाम दिया है जो अभी के लिए सिर्फ फेसबुक डेस्कटॉप और इंस्टाग्राम पर ही उपलब्ध होगा. SIGNAL को पत्रकारों के लिए न्यूज गैदरिंग को आसान बनाने के लिहाज से शुरू किया गया है, जिसमें ट्रेंडिंग न्यूज, ट्रेंडिग टॉपिक आदि नजर अाएंगे. इस सेक्शन में एक सर्च ऑप्शन भी होगा जहां से खबरें ढूंढी जा सकेंगी.

पिछले हफ्ते फेसबुक दुनिया भर के बड़े पत्रकारों के लिए Mentions app लाया था. हालांकि इसे सिर्फ वही पत्रकार यूज कर सकते हैं जिनका फेसबुक पेज वेरिफाइड है. बता दें कि इससे पहले Mentions app सिर्फ सेलेब्रिटीज के लिए ही था.

वैसे, खबरों की दुनिया से फेसबुक काफी समय से अलग-अलग तरीकों से जुड़ने की कोशि‍श कर रहा है. कुछ न्यूज कंपनियों के साथ फेसबुक Instant Article लॉन्च कर चुका है. इसकी मदद से फेसबुक पर ही न्यूज पढ़ी जा सकती है. कुछ साल पहले फेसबुक ने FB NewsWire सर्विस की भी शुरुआत की थी. इसका मकसद पत्रकारों को फेसबुक पर ही दुनिया भर की खबरें पहुंचाना है.

जानकारों की मानें तो अपने इन लगातार प्रयासों से फेसबुक पत्रकारों और न्यूज में दिलचस्पी रखने वालों के लिए सबसे मशहूर मंच बन चुके ट्विटर को मात देना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement