Advertisement

बेडरूम वीडियो पर सोफिया ने दी सफाई, बंदूक की नोक पर कराया गया

सोफिया ने बताया इंस्टाग्राम पर हनीमून की बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का सच.

सोफिया हयात सोफिया हयात
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और नन सोफिया हयात इन दिनों पति व्लाद स्टैन्श्यू के साथ इजिप्ट में अपनी हनीमून के चलते चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर हनीमून की बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करने की वजह से सोफिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं.

लेकिन अब सोफिया ने एक पोस्‍ट करते हुए बताया कि उनसे ये सब किसी अनजान व्‍यक्‍ति ने बंदूक की नोक पर कराया. सोफिया का कहना है कि  काइरो में एक शख्स ने हम दोनों को पकड़ लिया था. गन प्वाइंट पर उसने हमें सबके सामने रोमांस करने को कहा. वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद सोफिया ने यह पोस्‍ट किया है.  

Advertisement

बता दें कि मॉडल से नन बनीं सोफिया के इस इंस्टाग्राम वीडियो पर फैंस अश्लील कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि प्राइवेट पलों को ऐसे लोगों के सामने लाना गलत है. कई लोग सोफिया को गंदी गालियां भी दे रहे हैं.

बताते चलें कि अभी हाल में कंडोम एड के टीवी पर प्रसारण समय में बदलाव को लेकर सोफिया ने बयान देते हुए कहा था कि मैं तो इस बात से हैरान हूं कि अचानक यह विषय इतना बड़ा इश्‍यू क्‍यों बनता जा रहा है. इस पर तो हमें खुलकर बात करनी चाहिए, फिर हम विवाद में क्‍यों फंस रहे हैं. जितना इसको लेकर खुलापन रहेगा उतना ही हम अपने बच्चों को सिखा पाएंगे.

सोफिया ने पति के साथ किस करते हुए भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. वे दोनों कभी समंदर किनारे किस करते दिखते हैं तो कभी बेडरूम में. उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है.

Advertisement

राखी सावंत को सपोर्ट, नन बनकर कंडोम का एड करना चाहती हैं सोफिया हयात

बता दें, नन बनने के बाद सोफिया ने साल 2017 में 24 अप्रैल को शादी रचाई है. उन्होंने व्लाद स्टैन्श्यू से लंदन में शादी की. सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहने वाली सोफिया हयात के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 175,000 फॉलोअर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement