Advertisement

सोफिया हयात बोलीं, 'बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं'

बीते दिनों बोल्ड एक्ट्रेस से नन बन सुर्ख‍ियों में छाई सोफिया हयात ने कुछ ऐसी स्टेटमेंट दी है जिसे सुनकर आप लोग हैरान हो जाएंगे.

सोफिया हयात सोफिया हयात
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को अपने किसी ना किसी बयान और हरकतों के चलते चर्चाओं में रहना काफी पसंद है. यही वजह है कि आए‍ दिन वह अपने बोल्ड फोटोशूट्स या बयानबाजी के चलते खबरों में रहती हैं.

सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक बार फिर सोफिया की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर कोई कह नहीं सकता कि सोफिया नन हैं. ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट खूब वायरल हो रही हैं. कुछ समय पहले बोल्ड तस्वीरें शेयर करने पर राखी सावंत ने सवाल किया था कि क्या वह अब भी नन हैं? इसका जवाब देते हुए सोफिया ने कहा कि बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं.

Advertisement

सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जो मेरे बॉडी दिखाने की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मैंने बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहने हुए हैं. हमारे ईश्‍वर हमेशा से सुंदर हैं. वास्‍तव में हर औरत महान सृजना है. उन लोगों को अपना दिमाग साफ करना चाहिए, जो तस्‍वीर में कुछ भी देखकर आलोचना कर रहे हैं. औरत देवी है.'

सोफिया ने लिखा कि महिला पूरी तरह पवित्र है. जब उसका पीरियड समय शुरू होता है तो उसको पवित्र माना जाता है. उसका खून पवित्र है. यह प्रजनन शक्ति का प्रतीक है. महिलाएं अपने रक्‍तरसाव को छुपाती हैं और इसको गंदा माना जाता है. अपने आप से पूछिए क्‍यों? यह सिर्फ नकारात्‍मकता, मर्दानेपन और रूढ़िवादी दिमाग के कारण हुआ है.'

सोफिया हयात ने बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के कारण खूब सुर्खियां बटोरी हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस' सीजन-7 का हिस्सा रहीं सोफिया ने शो के कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement