Advertisement

कश्मीर: शोपियां में SOG कैंप पर आतंकी हमला, 3 स्थानीय नागरिक घायल

हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ और हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को ही भारतीय सेना से आतंक विरोधी अभियान के तहत नौशरा में पाक चौकियों को उड़ाने का एक वीडियो जारी किया था. जिसे पाकिस्तान ने नकारते हुए एक भारतीय चौकियों को उड़ाने का एक फर्जी वीडियो जारी किया है.

आतंकियों से मुठभेड़ जारी आतंकियों से मुठभेड़ जारी
अनुग्रह मिश्र
  • श्रीनगर,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने SOG कैंप में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया है. आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सड़क पर ही विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए है. यह इलाका दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इमाम साहब के नाम से जाना जाता है. हाल ही में इसी इलाके में आतंकियों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी.

Advertisement

शोपियां में बैंक लूटने की वारदात के बाद इलाके में आतंकियों की छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चला रखा था. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें लश्कर और हिज्बुल के स्थानीय आतंकी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है.

हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ और हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को ही भारतीय सेना से आतंक विरोधी अभियान के तहत नौशरा में पाक चौकियों को उड़ाने का एक वीडियो जारी किया था. जिसे पाकिस्तान ने नकारते हुए एक भारतीय चौकियों को उड़ाने का एक फर्जी वीडियो जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement